ग्राम-सिंगोला की स्मशान भूमि पर हरे भरे वृक्ष की हो रही अवैध कटाई
बालाघाट। यह की आवेदक गण ग्राम सिंगोला के स्थाई निवासी है और आवेदक क्र0.01 सरपंच अनावेदक क्र 0.02 उप सरपंच, अनावेदक क्र 0.03सचिव ग्राम पंचायत सिंगोला एवम अनावेदक क्र0.04 छत्रपाल मचिया पंच है और सरपंच पति ग्राम सिंगोला का है ।
यह सरपंच ग्राम पंचायत सिंगोला और उसके पति छत्रपाल एवं उपसरपंच द्वारा अपने मनमानी तरीके से ग्राम पंचायत सिंगोला में स्थित शासकीय भूमि जो गांव के श्मशान भूमि के लिए जो कई वर्षों से चली आ रही है और गांव में केवल एक ही शमशान भूमि है जिस पर गांव के ग्राम वासियों द्वारा अपने मृत परिजनों का अंतिम संस्कार किया जाता है। जिस शमशान भूमि पर लगभग 150 वृक्ष विभिन्न प्रजातियों का ग्राम वासियों द्वारा गर्मी के समय छाव एवं श्मशान भूमि जो सिंगोला कारंजा नदी में आने वाले बाढ़ के पानी से मिट्टी के कटाव को रोकने एवं पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए लगाए थे जिन्हें सरपंच एव उनके अन्य साथियों द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से मनमानी करते हुए हरे भरे वृक्षों को बिना किसी शासन द्वारा अनुमति लिए लगभग 150 वृक्षों काटा गया है और उनका काटे हुए वृक्षों की लकड़ी को ट्रैक्टर में ले जाया गया और सरपंच व उनके साथियों के द्वारा उक्त की कटाई कर ग्राम वासियों को मानसिक रूप से ठेस पहुंचाया और जब ग्राम वासियों ने पेड़ों की अवैधनिक तरीके से कटाई करने से मना किया गया तब छत्रपाल मचिया जो सरपंच का पति है उसके द्वारा कहां गया कि अभी मेरी पत्नी सरपंच है अभी मैं जो करूंगा और कहूंगा वही गांव में होगा तुम लोग कुछ नहीं कर सकते । मैं और उपसरपंच कैलाश मस्करे मिलकर सचिव खेल चंद कटरे जो चाहेंगे वैसा ही करना पड़ेगा । अभी देखते रहो शमशान के जमीन पर तालाब बना कर बताऊंगा कह कर ग्रामवासियों को धमकाया जा रहा है जिससे आवेदक गण एवं अन्य ग्रामवासी भयभीत हो गए हैं कि हमारे गांव की शमशान भूमि से हमें वंचित होना पड़ेगा और हम गांव के मृतक हुए लोगों का अंतिम संस्कार करेंगे ऐसी स्थिति में अनावेदक गणों के विरुद्ध तत्काल विधिवत कार्रवाई करते हुए ग्राम की जनता को भय मुक्त जीवन जीने में सहायता करते हुए शमशान भूमि पर तालाब बनाने से बचाए और हरे भरे पेड़ोंं को सरपंच एव उकने साथियों के द्वारा काटा गया ह ैश्मसाम भूमि पर हो रही इस अवैध कटाई को रोकने के लिए ग्राम के भूमेश्वर सिहोरे पिता गुणीराम सिहोरे उम्र 45वर्ष, .डुडेस्वर पिता राधेलाल, ढेकवारे उम्र 43वर्ष,.लोकचंद पिता दलपत ढेकवारे उम्र 50वर्ष, होलूराम पिता गणेश ढेकवारे उम्र51वर्ष, राधेदास पिता माधोदाश पगरवार उम्र 55वर्ष (पंच), संतोष पिता साधोराम लिल्हारे उम्र 43 वर्ष (पंच)
शेशराम पिता धीरन चिखले उम्र 45वर्ष. ताराचंद उर्फ डोलनदास लिल्हारे उम्र 50वर्ष, रूपदास पिता समारो लिल्हारे उम्र 40 वर्ष द्वारा कलेक्टर महोदय को आवेदन भी सौपा गया और ग्राम की स्मशान भूमि को बचाने की मांग की गई।