धीरि मुरूम, बोदादलखा, पालडोंगरी ,पौंडी , बिसोनी, बहेला, भानेगांव,लांजी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में कम्बल का वितरण -विशाल राउत खोंगल
लांजी :- महावीर इंटरनेशनल लांजी, जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के द्वारा साल के अंत में एवं नव वर्ष का स्वागत महावीर इंटरनेशनल लांजी द्वारा आंखों से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क नेत्र जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर कराया जा रहा है, इसके अलावा भी पिछले कई सालों से महावीर इंटरनेशनल द्वारा अनेक कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में कराया जा रहा है। ऐसे कोई आंकड़े नहीं है पर अनुमान लगाया जा सकता है कि विशाल राऊत खोंगल के नेतृत्व में संचालित महावीर इंटरनेशनल ने अब तक आंखों की समस्या से जुझ हजारों मरीजों का शिविर के माध्यम से निशुल्क करवा चुके हैं, और मोतियाबिंद से पीड़ित सैकड़ों मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन भी हो चुका है। इसका सबसे ज्यादा लाभ गांव में निवास करने वाले लोगों को हुआ है। इस सफल यात्रा को जारी रखते हुए लांजी क्षेत्र में विभिन्न स्थान पर 24 दिसंबर को पालडोंगरी, 25 दिसंबर को पोंडी व 26 दिसंबर को बिसोनी में 30 दिसंबर बहेला, लांजी, भानेगांव,31 दिसंबर धिरी मुरूम, एवं बोदादलखा में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर एवं आदिवासी ग्रामीण बाहुल्य में कम्बल का वितरण, शिक्षा से संबंधित सामग्री किताब ,कॉपी कंपाक्स, पेन स्टेशनरी की सामग्री का वितरण, वन ग्रामों में रहने वाले लोगों के लिए नवीन वस्त्र चप्पल जूते एवं वन ग्राम में ही भोजन भंडारा के साथ नए वर्ष के आगमन का स्वागत करना है वही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ,अंधकार में बसे इस वन ग्राम के अंदर गांव में ही भोजन भंडारा आयोजन रखा गया है। साथी ही वन ग्राम आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभांश के विषय पर भी कार्य किया जा रहा है साथ ही उक्त शिविर में आंखों की समस्या से पीड़ित मरीजों को उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील विशाल राऊत खोंगल व महावीर इंटरनेशनल लांजी द्वारा किया गया है।