थर्ड इयर की परीक्षा की कर रहे तैयारी सेंकंड ईयर में हुए फेल
बालाघाट। बालाघाट जिले के अग्रणी पीजी महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं थर्ड इयर की परीक्षा की तैयारी कर रहे है और इसी दौरान उनका सेंकंड इयर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें छात्र-छात्राएं फेल हो गए है। जिससे नाराज हुए छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर हंगामा किया गया। इस दौरान उन्होंने चैनल गेट को बंद कर धरना देकर प्रदर्शन किया है।
छिंदवाड़ा यूनिवर्सटी के कारण भविष्य हो रहा खराब: प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता ऋषभ सहारे समेत अन्य ने बताया कि बीएएसी फाइनल इयर की परीक्षा फीस जमा करने के साथ ही अन्य फीस जमाकर परीक्षा की तैयारी की जा रही है, लेकिन हाल ही में छिंदवाड़ा यूनिवरसिटी से सेकंड ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें छात्र-छात्राएं फेल हो गए है उन्होंने बताया कि करीब 250 से अधिक पीजी कालेज की छात्र-छात्राएं है जिनकों फेल कर दिया गया है। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है। उन्होंने बताया कि फेल होने के बाद उनका एक नहीं बल्कि दो वर्ष नुकसान होगा जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद तय समय में परिणाम घोषित नहीं करने व त्रटिपूर्ण परिणाम घोषित किए जाने के चलते यह समस्या उत्पन्ना हुई है।
इतना भी बुरा परीक्षा परिणाम नहीं थी उम्मीद:
प्रदर्शन के दौरान छात्रा स्वेता हरिनखेड़े बीएएसी फायइन इयर की छात्रा ने बताया कि वह सेकंड इयर के परीक्षा परिणाम आने पर फेल हो गई है और ऐसी स्थिति करीब-करीब सभी छात्र-छात्राओं की स्थिति है।उन्होंने बताया कि उसके एक विषय में तीन नंबर तो एक विषय में दो नंबर है जबकि तीन घंटे की परीक्षा थी और बेहतर तरीके से प्रश्न पत्रों को हल किया गया था। इतना बुरा परीक्षा परिणाम आएगा उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें पास नहीं किया जाता वे लोग आंदोलन करते रहेंगे।