आंतरिक सुरक्षा के साथ ही बाहरी सुरक्षा में दे रहे होमगार्ड के जवान योगदान

 आंतरिक सुरक्षा के साथ ही बाहरी सुरक्षा में दे रहे होमगार्ड के जवान योगदान



बालाघाट। देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ ही बाहरी सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे होमगार्ड का 76 वां स्थापना दिवस स्थानीय होमगार्ड लाइन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर शिवगोंविद मरकाम को परेड ने सलामी दी और मार्च पास्ट किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने संदेश का वाचन किया है।

हर परिस्थिति में निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

स्थापना दिवस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि होमगार्ड के जवान न सिर्फ देश की आंतरिक सुरक्षा में मुख्य भूमिका निभाते बल्कि बाहरी सुरक्षा में आर्मी, बीएसएफ, वायु सेना के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्तव्यों को निवर्हन करते है।उन्होंने बताया कि होमगार्ड की स्थापना 6 दिसंबर 1946 में मुंबई में हुए सांप्रदायिक दंगो की उथल-पुथल के दौरान पुलिस के सहायक के रुप में प्रशासन की सहायता के लिए स्वैच्छिक बल के रुप में की गई थी। जिसके बाद से ही होमगार्ड के जवान हर मोर्च पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है चाहे वह आपदा की मुसीबत हो या फिर अन्य किसी प्रकार के मोर्च पर तैनात रहना हो होमगार्ड के जवान हमेशा मुस्तैद रहते है।

जिले में 140 जवान तैलात, बल की जल्द होगी पूर्ति

इस अवसर पर प्लाटून कमांडर अर्चना भौरजार ने बताया कि स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। वर्तमान समय में जिले 140 जवान तैनात है जो अधिकारियों की सुरक्षा, पुलिस थाने, होमगार्ड कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर पदस्थ है। उन्होंने बताया कि पूर्ति के अनुसार बल की संख्या कम है। जिसके लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे है जल्द ही जवानों की नियुक्ति की जाएगी।स्थापना दिवस के अवसर सहायक होमगार्ड महेश कुमार उइके, योगेश बघेल समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.