चोरी हुआ डंपर टुकड़ों में मिला, चार आरोपित गिरफ्तार

 चोरी हुआ डंपर टुकड़ों में मिला, चार आरोपित गिरफ्तार



बालाघाट। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सरेखा बायपास से चोरी हुआ सेगा डंपर छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कबाड़ की दुकान में टुकड़ों में मिला है। पुलिस ने चोरी के इस मामले को खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डंपर का स्क्रेप भी जब्त कर लिया है। वहीं इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पकडऩे का प्रयास कर रही है।

चारपहिया वाहन से पहुंचे थे तीन चोर: 

प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि सरेखा बायपास निवासी प्राथी ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि सरेखा बायपास के समीप ट्रक बाडी मेकर के बाजू से दस चका हाईवा डंपर को चोरी कर लिया गया है। शिकायत उपरांत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के दिशा निर्देश पर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। वहीं छत्तीसगढ मार्ग की विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बैहर मार्ग से जाते संदिग्ध मिले थे। जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया तो पता चला कि प्रताप सिंह पिता दारा सिंह 50 वर्ष निवासी दुग्धा कोलवासरी झारखंड, शंकर उर्फ भीम सिंह पिता बृजवासी सिंह 40 वर्ष भिलाई छत्तीसगढ़ निवासी समेत एक अन्य आरोपित चारपहिया वाहन से आए और उन्होंने डंपर को चोरी कर ले गए थे।

रायपुर के कबाड़ी को ढाई लाख में बेचा डंपर

पुलिस ने बताया कि चोरी के डंपर को आरोपितों ने कबाड़ी नसीम उर्फ सोनी उर्फ स्टील बाडी पिता मोबिन खान 32 वर्ष मोहदापारा रायपुर व मोहम्मद उस्मान पिता मोहम्मद असरफ 36 वर्ष फाफरहीड रायपुर को ढाई लाख रुपये में बेचा था जिन्होंने डंपर को अलग-अलग टुकड़ों में कर दिया था। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य चोरियों की पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि चार आरोपितों के कब्जे से डंपर का स्क्रैप करीब ढाई लाख रुपये कीमत का, लेनदेन की नगद राशि 50 हजार व पांच लाख रुपये कीमत की चोरी में उपयोग लाई गई कार को भी जब्त करने की कार्रवाई कर ली गई है। वहीं चोरों के द्वारा अन्य स्थानों से भी चोरी किए जाने की जानकारी लगी है। जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। डंपर चोर व खरीददारों को पकडऩे की कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, उपनिरीक्षक राधेश्याम दांगी, उपनिरीक्षक प्रदीप सराफ, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन,उपनिरीक्षक अमित गौतम, प्रधान आरक्षक सोमेन्द्र डहरवाल,, शैलेष गौतम, अंकुर गौतम, गजेन्द्र माटे समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.