बालाघाट सराफा एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

 बालाघाट सराफा एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न



बालाघाट। दिनांक 24-04-22 को बालाघाट सराफा एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक एम.पी. 50 रेस्टारेंट में वरिष्ठ पद अधिकारी श्री ज्ञानचंद जी बाफना श्री महेंद्र जी सुराना श्री सुरेश जी बाफना, श्री इंदरचंद जी कोचर, सुरेशचंद पागरिया श्री मानकचंद सोनी, श्री नरेश पागरिया, श्री अनिल कांकरिया, श्री राजेश सुराना एवं 100 के लगभग सराफा व्यवसायी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों एवं सरकार की नयी नितियों पर चर्चा की गई सरकार द्वारा बनायी गई नितियों एवं नियमों का पालन हो सके एवं सभी व्यापारी भाई अपने व्यापार को सुचारू तरीके से नयी नितियों के आधार पर क्रियान्वित कर सके एवं नये नियमों से आने वाली समस्या एवं जटिलताओं का निराकरण कर सके एवं अपनी समस्याओं को सरकार एवं जनता के बीच रख सके। इस हेतु बालाघाट सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक एवं पद अधिकारियों की उपस्थिति में नयी कार्य कारिणी का भी चयन किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप सर्व सम्मति से श्री संयोग कोचर जी को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित किया एवं सर्व सम्मति से सचिव पद हेतु श्री निरज सुराना को निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष्ज्ञ पद हेतु श्री राकेश वैद्य, श्री परेशजी बाफना, श्री अनिल सोनी, श्री अर्पण वैद्य, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री अनिल कांकरिया, सह सचिव पद हेतु री संकेत सुराना, श्री अक्षय बाफना, श्री राहुल चौरडिय़ा,श्री मयंक नहाटा, संरक्षक हेतु श्री ज्ञानचंद बाफना, श्री महेन्द्र सुराना, श्री सुरेश बाफना, श्री इंदरचंद कोचर, प्रवक्ता हेतु श्री प्रियांशु जैन, मीडिया प्रभारी श्री रोहित सुराना एवं कार्यकारिणी सदसय हेतु श्री पंकज कोचर, श्री नीरज सोनी, श्री नितिन पगरिया, श्री पवन कोचर, श्री अमित दुग्गड़ को सर्वसम्मिति से  बैठक में उपस्थित सभी व्यापारी बंधुओं की पद अधिकारी की मौजुदगी में अन्य पद अधिकारियों की भी घोषणा की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.