भ्रष्टाचार में लिप्त डीएफओ अभिनव पल्लव कर रहे लाखों की लागत से हो रहे निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग

भ्रष्टाचार में लिप्त डीएफओ अभिनव पल्लव कर रहे लाखों की लागत से हो रहे निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग

बालाघाट। वन मण्डलाधिकारी उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के द्वारा बिना निविदा के ही ठेकेदारों को मटेरियल सप्लाई का ठेका दे दिया जा रहा है। जबकि शासकीय भवनों एवं अन्य कार्यो के मटेरियल के लिये निविदा निकल ठेकेदारो से कोटेशन मंगाया जाता है और फिर जिस ठेेकेदार का मटेरियल दर कम होता है उसे मटेरियल सप्लाई का काम दिया जाता है। परन्तु वन विभाग के उत्तर सामान्य वन मंडल के वनमण्डलाधिकारी अभिनव पल्लव द्वारा 2 वर्षो से नियमों को ताक में रखकर पूरे कार्यो का मटेरियल सप्लाई का काम ठेकेदारो को दे दिया जा रहा है।

उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता में लिविंग रूप का निर्माण कार्य प्रगति में है जिसमें मटेरियल की घटिया गुणवत्ता स्पष्ट दिख रहा है। बेस का कार्य 40 एमएम गिट्टी से किया जाता है तो इस निर्माण में 20 एमएम गिट्टी से कराया गया है जो भी गुणवत्ताहीन है 35 लाख रूपये की लागत से हो रहे निर्माण कार्य में सम्पूर्ण घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है यही कारण दरारे आने लगते है और घटिया मटेरियल के उपयोग से ही स्लेप सीपेज होते है उदाहरण के लिए गत वर्ष नगरवाड़ा सर्किल में निर्माण, बिल्डिंग देखा जा सकता है। वनमण्डलाधिकारी अभिनव पल्लव के रहमोकरम से बिल्डिंग कार्य में अनियमिता बरती जा रही है जिस कारण शासन को लाखो रूपये का चूना लग रहा है वन सुरक्षा समिति खुरसोड़ा के अध्यक्ष ने बताया कि सभी निर्माण कार्य बहार के ठेकेदार को दिया जा रहा है जिससे हमारे गांव के मजदूरों को काम नही मिलता। ये सभी कार्य हमारे प्रस्ताव से होते है परन्तु हमे ही निर्माण कार्य से दरकिनार रखा जाता है। वनमण्डलाधिकारी अपने फायदे के लिए बाहर के ठेकेदार को बिना निविदा निकाले मटेरियल का टेंडर कर दिया गया है। जो नियमानुसार गलत है।

जिम्मेदार अधिकारी जानकारी देने से कर रहे आनाकानी

इसी विषय पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मिता कंचन तेकाम लिविंग भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर बताया कि उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता में लिविंग रूप के कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है ना ही पानी से तराई की जा रही है न ही तकनीकी से कोई कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई जिम्मेदार अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की जानकारी नही दिया जा रहा है।

इनका कहना है

शत्रुघन असाटी वन सुरक्षा समिति लामता के अध्यक्ष ने बताया कि मेरे वन सुरक्षा समिति के अंतर्गत 35 लाख रूपये की लागत से लिविंग रूम का निर्माण कार्य प्रगति में है इस कार्य का वनमण्डलाधिकारी द्वारा बिना निविदा निकाले मटेरियल का टेंडर दे दिया गया। इस निर्माण कार्य में बहार में मजदूर मिस्त्री काम कर रहे है। ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल से निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस निर्माण कार्य में पानी की तराई नही की जा रही है जिससे सीमेंट में पकड़ नही है इस घटिया निर्माण कार्य की पूर्ण जिम्मेदार वनमण्डलाधिकारी अभिनव पल्लव की है।

शत्रुघन असाटी लामता

वन सुरक्षा समिति लामता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.