रामपायली, खैरलांजी और भरवेली में लूट, 13 आरोपित गिरफ्तार
बालाघाट। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में पेशेवर आरोपितों ने लूटपाट को अंजाम दिया है। पुलिस ने जाल बिछाकर लूटपाट करने वाले 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से लगभग एक लाख से ज्यादा की नकदी, मोबाइल और वाहन भी बरामद किए हैं। लूट मामले का राजफाश कंट्रोल रूम में आयोजित की गई प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से साझा की। इस दौरान एसपी समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर मौजूद थे। रामपायली, खैरलांजी और भरवेली में व्यापारियों और कंपनी के एजेंट से लूट मामले में पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीन थानों की पुलिस की की गई कार्रवाई से क्षेेेेेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है।