श्रमजीवी पत्रकार परिषद का पहला राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 29 जनवरी को

 श्रमजीवी पत्रकार परिषद का पहला राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 29 जनवरी को

बालाघाट। जैसा कि आप सभी को विदित है कि श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने अपनी यात्रा के चलते अनेक राज्यों तक अपना विस्तार करते हुए राष्ट्रीय स्वरूप ले लिया है। आप सभी ने जब मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, तभी मैंने सम्मेलन की घोषणा की थी और आप सभी के सहयोग से हमें पत्रकारों का राष्ट्रीय सम्मेलन करने का मध्यप्रदेश को ही नहीं वरन् जबलपुर को सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

परिषद का पहला राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 29 जनवरी दिन रविवार को कचनार परिसर, जबलपुर में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रकार साथी भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। सभी जिला इकाई के अध्यक्ष, महासचिव के अलावा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सम्मेलन को सफल बनाएं व अपने अमूल्य सुझाव हमें भेजें। किस जिले से कितने प्रतिनिधि भाग लेंगे, इसकी भी पूर्व जानकारी हमें भेजें, जिससे किसी भी साथी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। सम्मेलन एक दिन का ही है, पर यदि बाहर के जिलों के कोई साथी जबलपुर में रुकना चाहें तो इसकी जानकारी पहले से देनी होगी। कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी का दायित्व है। शुभकामनाओं सहित

देव शंकर अवस्थी

प्रदेश अध्यक्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.