सहकार भारती ने मनाया 43वां स्थापना दिवस
बालाघाट। हम सुधरेंगे समाज सुधरेगा सामने वाला क्या कर रहा है इससे क्या मतलब हम क्या करे रहे है ये देखना जरूरी है। देश को मजबूत व आगे बढ़ाने का काम संघ की 40 शाखाये काम कर रही है इसमें से एक सहकार भारती है उक्ताशय के उदगार सहकार भारती के 43 वा स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के संघ चालक वैभव कश्यप ने होटल मल्लिकार्जुन में कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश सिंगारे ने सहकार भारती की उपयोगिता का महत्व बताते हुये अन्नपूर्णा तिवारी जिला अध्यक्ष सहकार भारती द्वारा किये जा रहे जनहितेषी कार्यो की सराहना किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता व संस्था सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मणराव ईमानदार के चित्र व माल्यापर्ण व दिया जलाकर शुरूवात किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वागत व अन्य ने भाषण दिया। अन्नपूर्णा(एपी)तिवारी ने सहकार भारती की स्थापना कार्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन संविधान दिवस के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी प्रवीण मेश्राम ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम पश्चात भोजन भी सभी ने ग्रहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि में संघ चालक वेभव कश्यप, पत्रकार जिला अध्यक्ष राकेश ङ्क्षसंगारे, सहकार भारती जिला अध्यक्ष ए.पी. तिवारी, संविधान दिवस के अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम। नवभारत के जिला ब्यूरों प्रकाश दुबे, स्वतंत्रमत के जिला ब्यूरो अनिल नामदेव पत्रकार ब्रजेश मिश्रा सभी उपस्थित रहे।