धान चोरी के मामले में ट्रक चालक पर अपराध दर्ज

 धान चोरी के मामले में ट्रक चालक पर अपराध दर्ज


बालाघाट. लालबर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम ददिया के धान खरीदी केंद्र में किसानों से खरीदी गई धान के परिवहन के दौरान चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में ट्रक चालक कोमल दशरिये के खिलाफ लालबर्रा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

मंडी निरीक्षक मनोज पटेल ने बताया कि 31 दिसम्बर को धान खरीदी केंद्र ददिया से 650 बोरियां लेकर ट्रक क्रमांक एमएच 35 के 5670 धान की तौल कराने धर्मकांटे के लिए रवाना हुआ था। लेकिन ददिया से 2 किलोमीटर दूर जाने के बाद इकबाल धर्म कांटा लालबर्रा पहुंचने के पहले ही ग्राम अमोली में अपना ढाबा में ट्रक चालक ने एक बोरी धान उतार ली। जिसे सहकारी समिति के कर्मचारियों ने देख लिया। कर्मचारियों के रोके जाने पर ट्रक चालक कोमल दशरिये फरार हो गया। इसके बाद ट्रक चालक कोमल दशरिये के खिलाफ समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की नियम विरुद्ध चोरी कर विक्रय करने के मामले में लालबर्रा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में सेवा सहकारी समिति घोटी के संस्था प्रबंधक लक्ष्मीकांत पिता स्व. भैयालाल पटले की शिकायत पर लालबर्रा क्षेत्र के कौडिय़ा मुरझड़ निवासी ट्रक चालक कोमल दशरिये के खिलाफ धारा 379, 411 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में किसान के नाम पर धान बेचे जाने के संदेह पर ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कटंगी पुलिस ने धारा 420, 406 व 36 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कृषि उपज मंडी समिति सचिव के शिकायत पर की है। 25 दिसम्बर की रात्रि में पुलिस गश्ती दल को कटंगी अर्जुननाला बायपास रोड पर ट्रक क्रमांक एमपी 50 एच 4230 मिला था। जिसमें धान की बोरियां भरी हुई थी। पुलिस ने उसकी जांच की और दस्तावेज मांगे गए। इस दौरान ट्रक चालक वीरेंद्र पिता रामकिशन शेंडे (23) निवासी अरी जिला सिवनी ने बताया कि ट्रक में किसान का धान भरा हुआ है, जो बोथवा के किसान का है। जांच के दौरान ट्रक चालक के पास कृषि उपज धान का बिल, बिल्टी और मंडी संबंधी कोई दस्तावेज नहीं पाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.