प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही का मामला
08 एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी
बालाघाट। प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने लांजी क्षेत्र की 06 एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनकी एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोक दी जाये और 02 एएनएम की संविदा सेवा समाप्त कर दी जाये। इन सभी 08 एएनएम को 02 दिनों के भीतर खंड चिकित्सा अधिकारी लांजी के अभिमत सहित समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए इन एएनएम की एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा 06 जनवरी 2023 को लांजी प्रवास के दौरान सिविल अस्पताल लांजी में क्षेत्र के सुपरवाईजर एवं एएनएम की बैठक लेकर प्रजनन एवं शिश स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई थी। समीक्षा में पाया गया कि माता के गर्भवती होने पर उसकी पोर्टल में एंट्री नहीं की जा रही है और सिरेगांव की एएनएम तारा डोंगरे, अमेड़ा-पा की एएनएम एस तुरकर, घोटी की एएनएम श्रीमती एस दानी, बहेला की एएनएम खिलेश्वरी ढेकवार, लांजी की एएनएम श्रीमती चित्रा हुमने व श्रीमती सरिता कोठारे की प्रगति 50 प्रतिशत से कम है। जिस पर इन एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनकी एक वेतन वृद्धि रोक दी जाये।
इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केन्द्र बेलगांव की एएनएम सुश्री रानी जाधव द्वारा बेलगांव क्षेत्र में आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने में लापरवाही बरती जा रही है। रानी जाधव द्वारा ग्राम खमारडीह की गर्भवती महिला श्रीमती दुखलिया तिलगाम एवं श्रीमती हेमा धुर्वे तथा प्रसूता महिला श्रीमती सविता तिलगाम एवं शारदा धुर्वे की जांच नहीं की गई थी और पोर्टल में इसकी एंट्री भी नहीं की गई थी। नेवरवाही की एनएनएम संविदा एएनएम शालिनी वराड़े द्वारा गर्भवती माताओं की पोर्टल पर एंट्री में 50 प्रतिशत से कम प्रगति पायी गई। जिस पर संविदा एएनएम सुश्री रानी जाधव एवं शालिनी वराड़े को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनकी संविदा सेवा समाप्त कर दी जाये।