अतिक्रमण पर चली जेसीबी, अतिक्रमणकारियों ने जताया विरोध, प्रशासन ने बरती सख्ती
बालाघाट. नगर मुख्यालय में मंगलवार को प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान जेसीबी से जहां कच्चे-पक्के अतिक्रमण तोड़े गए। वहीं होर्डिंग्स, फ्लैक्स सहित अन्य सामग्री को जब्त भी किया गया। कार्रवाई के दौरान जहां अतिक्रमणकारियों ने विरोध जताया। अतिक्रमण हटाने के लिए समय की मांग की। लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हडकंप मचा रहा। मंगलवार को प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गोंदिया रोड और गर्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास की। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार चौधरी, सीएसपी अंजूल अयंक मिश्र, नगरपालिका सीएमओ आरएल राहंगडाले सहित पुलिस, नपा अमला और राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा।
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक अमला सड़क पर उतरा। कालीपुतली चौक से लेकर अंबेडकर चौक और वहां से हनुमान चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसके बाद वारासिवनी रोड में गर्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं करने के लिए दबाव बनाया। लेकिन प्रशासनिक अमले ने उनकी एक नहीं सुनी। जहां भी अतिक्रमण पाया उस पर जेसीबी चलाते हुए उसे ध्वस्त कर दिया गया। यहां तक की जिन खाली जगहों में खाली पान ठेले या अन्य सामग्री नजर आई, उसे जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान लोगों ने आरोप लगाया गया कि प्रशासन चेहरा देखकर कार्रवाई करता है। राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोगों के अतिक्रमण नहीं तोड़े गए। कमजोर वर्ग के अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर उसे तोड़ दिया गया।
इनका कहना है
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूर्व में ही की जानी थी। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से इसे रोक दिया गया था। प्रशासनिक अमले ने गोंदिया रोड, गर्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
-आरएल राहंगडाले, सीएमओ, नपा बालाघाट