डॉक्टर अमरकांत बिसेन बनें जिला कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष
बालाघाट। जिला कांग्रेस कमेटी के महामन्त्री (कार्यालय, संगठन प्रभारी) आशीष शुक्ला ने एक जानकारी मे बताया की प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन मे कसावट लाने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों मे नियुक्तियाँ की जा रही हैं द्य इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ विभाग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की सहमति व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री विश्वेश्वर भगत जी की अनुशंसा से बालाघाट जिला कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर जिले के उर्जावांन युवा डॉक्टर श्री अमरकांत बिसेन की नियुक्ति की है द्य डॉ. बिसेन छात्र जीवन से ही कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े हुए हैं , व स्कूल एवम जबलपुर मे कालेज जीवन मे भी कांग्रेस की छात्र विंग एन एस यू आई मे एक वरिष्ठ पदाधिकारी के रूप मे सतत् सक्रिय रहें हैं द्य वे शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे साथ ही चिकित्सा जगत के लोगों को कांग्रेस की रीतिनीति से अवगत करते उन्हें संगठन में जोडऩा उनकी प्राथमिकता होगी द्य उनकी इस नियुक्ति पर जिले के तीनों माननीय कांग्रेसी विधायक गण सुश्री हिना कावरे, श्री टामलाल सहारे, श्री संजय उईके, पूर्व विधायक श्री मधु भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सम्राट सरसवार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बिसेन, प्रदेश कांग्रेस सचिव द्वय श्री अनूप सिंह बैस, श्री भीम फुलसुन्गे जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपा. श्री जुगल शर्मा, श्री शेषराम राहंगडाले, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री श्याम पंजवानी, किसान कांग्रेस से श्री सुखदेव मुनि कुतराहे आदि कांग्रेस जनों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं द्य