मातम में बदली त्योहार की खुशी, पतंग के चक्कर में तालाब में डूबे दो बालक

 मातम में बदली त्योहार की खुशी, पतंग के चक्कर में तालाब में डूबे दो बालक


बालाघाट. मकर संक्रांति के त्योहार की खुशियों के बीच एक घर में मातम पसर गया, क्योंकि एक पतंग को लूटने के चक्कर में दो बालक तालाब में डूब गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, वहीं एक को काफी मश्क्कत के बाद बचा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले के ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम खुरसोड़ी में कटी हुई पतंग को निकालने के दौरान दो बच्चे तालाब में डूब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया। मृतक कन्हैया पिता दुलीचंद नगपुरे (14) निवासी खुरसोड़ी बताया गया है। मृतक कक्षा 9वीं का छात्र था। परिवार में सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस और होमगार्ड के एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। जैसे ही बालक का शव गोताखोरों ने बाहर लाया, लोगों की आंखे नम हो गई।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे गांव के अवंतीबाई चौक के समीप मैदान में कन्हैया अपने साथियों के साथ पतंगबाजी कर रहा था। इसी दौरान एक पतंग कट गई। जिसे पकडऩे के लिए वह दौड़ा, लेकिन पतंग उडक़र तालाब में चली गई। तालाब से पतंग निकालने के लिए कन्हैया के साथ शिवम नामक युवक भी गया। दोनों ने पहले पानी में पत्थर मारकर उसे किनारे पर लाए, लेकिन इसी बीच दोनों अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने शिवम को बाहर निकाल लिया। लेकिन कन्हैया तालाब के गहरे पानी में चला गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना पुलिस और होमगार्ड को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस, होमगार्ड के एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.