नियुक्ति पत्र लेकर मॉयल पहुंचे युवक, आदेश निकला फर्जी
बालाघाट/उकवा. मॉयल उकवा में सुपरवाइजर पद के लिए नौकरी शुरू करने पहुंचे उत्तरप्रदेश के दो युवक ठगी का शिकार हो गए। दरअसल, ठगों ने फर्जी नियुक्ति आदेश जारी किया था। जिसमें 13 युवकों के नाम शामिल किए गए थे। यूपी के दो युवकों को फर्जी आदेश की साफ्ट और हार्ड कॉपी भेजी गई। नियुक्ति पत्र लेकर दोनों युवक मॉयल में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे थे। लेकिन आदेश पूरी तरह से फर्जी निकला। मॉयल मुख्यालय नागपुर से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था। जिसके बाद दोनों युवकों को ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं पीडि़तों को साक्ष्य प्रस्तुत करने कहा है।
पीडि़त युवक सुरेश कुमार निवासी जोनपुर (यूपी) और रितेश पासवान निवासी बलिया (यूपी) ने बताया कि मॉयल में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 5 लाख 58 हजार रुपए की ठगी की गई है। सुरेश कुमार ने बताया कि उसने ठगों को नगद और बैंक खाते में ट्रांसफर के माध्यम से दो लाख 45 हजार रुपए और रितेश पासवान ने 3 लाख 13 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। ठगों ने उन्हें बकायदा मॉयल उकवा के नाम से फर्जी नियुक्ति आदेश दिया था। दोनों युवक आदेश लेकर मॉयल उकवा पहुंचे। जहां उन्हें मॉयल मुख्यालय नागपुर से इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं करने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्हें वास्तविकता का पता चला।
नियुक्ति पत्र में था सभी चीज का उल्लेख
फर्जी नियुक्ति पत्र में ठगों ने सभी चीज का उल्लेख किया था। जिसमें वेतन, भत्ता, कार्य की समय सीमा, मॉयल से मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ सहित अन्य शामिल हैं। देखने में यह फर्जी आदेश बिल्कुल ओरिजनल की तरह ही दिखता है।
एक युवक को पीडि़तों ने पकड़ा
इस मामले में पीडि़तों ने उकवा में ही तीनों ठगों को पकड़ लिया था। लेकिन दो ठग मौके से फरार हो गए। जबकि रुपेश ब्रम्हे नामक ठग दबोच लिया गया। जिसे पहले उकवा पुलिस चौकी लाया गया था। जहां से उसे कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया। इधर, कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार इस मामले में पीडि़तों को लेन-देन के साक्ष्य प्रस्तुत करने कहा गया है। वहीं उन्हें प्रदान किए गए पत्र की जांच की जा रही है।
इनका कहना है
नौकरी के नाम पर ठगी होने के मामले में जांच की जा रही है। दोनों पीडि़त युवकों को साक्ष्य प्रस्तुत करने कहा गया है। साक्ष्य मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-कमल सिंह गेहलोत, नगर निरीक्षक, कोतवाली, बालाघाट