महंगे शौक पूरा करने के लिए बन गए चोर, चुराने लगे महंगी बाइक
बालाघाट. महंगा शौक पूरा करने के लिए चोर बन गए। महंगी-महंगी बाइक चुराने लगे। चोरी की बाइक को सस्ते दामों में बेचकर अपना शौक पूरा करने लगे। पहले एक-दो बाइक चोरी की। बाद में एक गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। ऐसे ही एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कोतवाली पुलिस ने किया है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना, खरीददार सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 24 लाख रुपए की 23 बाइक जब्त की है। बाइक चोर गिरोह बालाघाट जिले के अलावा महाराष्ट्र राज्य में भी चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
स्थानीय कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एएसपी विजय डाबर ने बताया कि बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए एसपी समीर सौरभ के निर्देशन में अलग-अलग टीम बनाई गई थी। इसी दौरान 17 जनवरी को चोरी हुई बाइक को बरामद करने और आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने राजू टेम्भरे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजू ने चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी। गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी बताए। जिसके आधार पर इस मामले में मुख्य सरगना, खरीददार सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर रॉयल इनफील्ड बुलेट, यामाहा आर-15, एवेन्जर, केटीएम, पल्सर, अपाचे जैसी महंगी बाइक के अलावा अन्य बाइक को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त शुदा बाइक की चोरी के मामले में कोतवाली में 5, ग्रामीण थाना नवेगांव में 3, भरवेली थाना में 1, हट्टा थाना में 4, लालबर्रा थाना में 2, थाना सिटी कोतवाली गोंदिया (महाराष्ट्र) में 1 और कलमना नागपुर शहर (महाराष्ट्र) में 1 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों से बाइक चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है।
बाइक बेचकर खरीदते थे महंगे मोबाइल
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपने महंगे शौक, महंगे मोबाइल का उपयोग करने के लिए चोरी का रास्ता अख्तियार किया था। चोरी की बाइक को सस्ते दामों में बेचकर उससे अपने शौक पूरा किया करते थे। आरोपियों ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें मुख्य रुप से बालाघाट शहर, ग्रामीण थाना, भरवेली, हट्टा, लालबर्रा, वारासिवनी और महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया, नागपुर व अन्य शहरों में बाइक चोरी की थी।
पहले करते थे रैकी, फिर चुराते थे बाइक
कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी मामले में पहले गिरोह के सरगना राजू मधुप्रसाद टेम्भरे को गिरफ्तार किया। राजू ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों और चोरी की बाइक खरीददारों के नाम भी बताए। पूृछताछ में राजू ने बताया कि अपने साथी कुलदीप गौतम, रामकिशोर सोनेकर के साथ मिलकर रैकी करते थे। इसके बाद बाइक का लॉक तोड़कर उसे डायरेक्ट कर चुरा लेते थे। हाल ही में आरोपियों ने स्नेह नगर में रैकी कर बाइक की चोरी की थी।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरोह के सरगना राजू पिता मधुप्रसाद टेम्भरे (20) निवासी वार्ड क्रमांक 18 गोंगलई, कुलदीप पिता राजू गौतम (22) निवासी वार्ड क्रमांक 13 ग्राम बुडैनाखुर्द थाना हट्टा और रामकिशोर उर्फ टिंकू पिता श्यामलाल सोनेकर (22) निवासी सेलवटपार थाना रामपायली को गिरफ्तार किया। वहीं चोरी की बाइक खरीदने के मामले में खरीददार संजय पिता महेश राहंगडाले (26) निवासी ग्राम भूतरटोला थाना हट्टा, अक्षय पिता दिलीप शरणागत (22) निवासी ग्राम नाहरवानी, ओमप्रकाश पिता बाबूलाल टेम्भरे (22) निवासी चारगांव थाना रावणवाड़ी जिला गोंदिया, अल्पेश पिता लखन ठाकुर (24) निवासी ग्राम बोरगांव थाना गोरेगांव जिला गोंदिया, विजय पिता सुरेन्द्र पांचे (20) निवासी ग्राम बुडैना और सागर पिता रामचरण शेण्डे (21) निवासी ग्राम पाथरवाड़ा शामिल है।
इस गिरोह का पर्दाफाश करने में सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली कमल सिंह गेहलोत, एसआई विकास सिंह, महेश शर्मा, कार्यवाहक एसआई कोमेन्द्र गौतम, एएसआई राजू सिंह दाहिया, बखत सिंह परते, प्रधानआरक्षक राहुल गौतम, दिवेश तिवारी, जितेन्द्र यादव, दिनेश डोंगरे, गजेन्द्र माटे, शैलेष गौतम, प्रदीप पुट्टे, अंकुर गौतम, शेख शहजाद, सुनील बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान रहा है।