आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य समारोह में फहराया तिरंगा
बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे 26 जनवरी को जिला मुख्यालय बालाघाट में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। आयुष मंत्री श्री कावरे 26 जनवरी सुबह नौ बजे पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराए और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इसके बाद परेड में शामिल जवानों द्वारा मार्चपास्ट किया गया।
देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति
मार्चपास्ट के बाद शासकीय और निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर सामूहिक रूप से प्रस्तुति दी। जिसमें शासकीय स्कूल, सीएम राइज, उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य स्कूल शामिल रहे। छात्र छात्राओं के सामूहिक नृत्य ने सबका मन मोह लिया। वहीं, पुलिस यातायात विभाग, जिला सहकारी बैंक, शिक्षा विभाग सहित अन्य शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित जीवंत झांकियां निकाली गई। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इन झांकियों के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों एवं जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरसवार, समाजसेवी राजेश पाठक के अलावा कलेक्टर डाक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय, जिला समन्वयक ओमप्रकाश बेदुआ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, शासकीय , निजी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक और छात्र छात्रा समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इन जगह भी फहराया तिरंगा झंडा
जिला मुख्यालय के अलावा वारासिवनी, कटंगी, गोरेघाट, तिरोड़ी, लालबर्रा, खैरलांजी, किरनापुर, लांजी, बिरसा, बैहर, मलाजखंड, गढ़ी, उकवा, परसवाड़ा, लामता, चरेगांव, रजेगांव में भी सरकारी और निजी संस्थानों में तिरंगा झंडा कार्यालय प्रमुखों द्वारा फहराया गया।