रैबीज से बचाव के लिए श्वानो में नि:शुल्क टीकाकरण
वारासिवनी पशु चिकित्सालय में 30 जनवरी को लगाया जायेगा एंटी रैबीज टीका
भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में उपसंचालक डॉ पी के अतुलकर के मार्गदर्शन में दिनांक 14 से 30 जनवरी 2023 तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में सोमवार दिनांक 30 जनवरी 2023 को पशु चिकित्सालय वारासिवनी में जीव जंतु कल्याण दिवस मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत दादा गुरु मेडिकल स्टोर्स बालाघाट के सौजन्य से पालतू एवं आवारा श्वानो में रैबीज से बचाव हेतु निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
इस संबंध में प्रभारी पशु चिकित्सालय वारासिवनी डॉ सुरेंद्र कुमार मर्सकोले द्वारा बताया गया कि दिनांक 30 जनवरी 2023 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आवारा एवं पालतू श्वानों को निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने श्वानों एवम आवारा श्वानो को पशु चिकित्सालय वारासिवनी लेकर आएं और निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ उठाएं । आवारा श्वानों को पशु चिकित्सालय तक लाने की व्यवस्था नगर पालिका परिषद वारासिवनी द्वारा की गई है