खेलो इंडिया यूथ गेम्स - हरियाणा की टीम पहुंची बालाघाट

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स - हरियाणा की टीम पहुंची बालाघाट



बालाघाट. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 1 फरवरी से महिला फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए रविवार को हरियाणा की टीम बालाघाट पहुंच गई है। बालाघाट पहुंचे खिलाडिय़ों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वहीं मणिपुर और बिहार की टीम देर शाम तक बालाघाट पहुंचेंगी। जबकि मप्र, दमन दीप, अरुणाचल प्रदेश की टीम 30 जनवरी को बालाघाट पहुंचेंगी। वहीं पश्चिम बंगाल व केरला की टीम 31 जनवरी को बालाघाट पहुंचेंगी। इधर, महिला फुटबॉल स्पर्धा के लिए प्रशासनिक रुप से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत बालाघाट मुख्यालय में महिला फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 1 से 10 फरवरी तक किया जा रहा है। स्पर्धा में 8 राज्यों की 8 टीमें भाग ले रही है। जो कि लीग, सेमीफाइनल, फाइनल सहित 15 मैच खेलगी। प्रतिदिन मैच सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक खेले जाएंगे। स्पर्धा के सभी मैच स्थानीय मुलना स्टेडियम में खेले जाएंगे। स्पर्धा में दादरा नगर हवेली, अरुणाचल प्रदेश, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और मणिपुर राज्य की टीम शामिल होंगी। महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा। इसके पूर्व 8 फरवरी को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच समूह ए के विजेता का समूह बी के रनर अप टीम के साथ होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच समूह बी के विजेता टीम का समूह ए के रनर अप टीम के साथ होगा। इन दोनों ही सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।

समारोहपूर्वक होगा स्पर्धा का शुभारंभ

स्पर्धा का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन की उपस्थिति में किया जाएगा। जबकि 2 फरवरी को जिपं अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार, नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, जपं किरनापुर अध्यक्ष कल्याण सिंह राणा, जपं बालाघाट अध्यक्ष फुलचंद सहारे और जिपं सदस्य स्मिता टेकाम की उपस्थिति में किया जाएगा। इसी तरह 10 फरवरी तक अतिथियों की उपस्थिति में स्पर्धा का शुभारंभ किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.