सलाहकार की मदद से कारोबारी कर रहा था टैक्स चोरी, चार दिन चली कार्रवाई
बालाघाट। नियम विरुद्ध तरीके से कर की चोरी के मामले में स्टेट जीएसटी एईबी जबलपुर की टीम ने तिरोड़ी तहसील के ग्राम गोरेघाट निवासी व्यापारी से 49 लाख रुपये टैक्स तथा छह लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। जीएसटी की टीम ने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करके आगे की जांच और कार्रवाई के लिए जीएसटी के बालाघाट वृत्त सर्किल को फाइल सौंप दी है। स्टेट जीएसटी जबलपुर के डिप्टी कमिश्नर आरके ठाकुर ने बताया कि सौरभ ट्रेडर्स के नाम से लोहे और स्टील का कारोबार कर रहे राजेंद्र पिता लखराम जामुनपाने 2019-2020 से टैक्स और रिटर्न में हेरफेर कर रहा था। उसे इसका अनुभव नहीं है इसलिए वह टैक्स बचाने के लिए सलाहकार की मदद लेता था। उसके द्वारा लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था। साथ ही कर को आइटीसी से एडजस्ट कर रहा था। श्री ठाकुर ने बताया कि अपने कारोबार से सामान बेचने की जानकारी भी बिल लिस्ट में जारी नहीं की गई थी। इसी आधार पर व्यापारी से टैक्स और पेनाल्टी जमा कराई गई है।
आनलाइन डाटा देखने पर मिली गड़बड़ी
श्री ठाकुर ने बताया कि टैक्स चोरी के मामलों की शिकायत किसी व्यक्ति विशेष की शिकायत के आधार पर नहीं बल्कि जीएसटी विभाग की एजेंसियों द्वारा व्यापारियों द्वारा जमा किए जाने वाले टैक्स का डाटा देखने के आधार पर की जाती है। सौरभ ट्रेडर्स के प्रोपराइटर द्वारा दो-तीन साल से टैक्स में हेरफेर की जानकारी एजेंसियों को आनलाइन माध्यम से मिल रही थी। टीम गत शुक्रवार बालाघाट पहुंची थी और चार दिन चली लंबी जांच और पड़ताल के बाद कारोबारी द्वारा नियम विरुद्ध कर चोरी का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, टीम द्वारा बनाए गए ड्राफ्ट नोटिस पर वृत्त सर्किल जांच करेगा। अगर उनकी जांच में कारोबारी पर और डिमांड निकलती है तो उससे वह राशि जमा कराई जाएगी।
बालाघाट में और होगी कार्रवाई
बालाघाट में अन्य व्यापारियों द्वारा कर चोरी या उन पर कार्रवाई की योजना के सवाल पर डिप्टी कमिश्नर श्री ठाकुर ने कहा कि जीएसटी विभाग के तहत बालाघाट सहित 11 जिले आते हैं। चूंकि बालाघाट दूरस्थ जिला है इसलिए यहां कार्रवाई कम होती है, लेकिन एजेंसियां कर में गड़बड़ी करने वाले कारोबारियों की पड़ताल करके उन्हें समय-समय पर नोटिस जारी करती है। आगे भी नियम विरुद्ध तरीके से टैक्स चोरी या आइटी रिटर्न में गड़बड़ी करने पर ऐसे व्यापारियों के खिलाफ भी जांच की जाएगी।