लड्डू फुलसुंघे का धुमधाम से मनाया जन्मोत्सव

 लड्डू फुलसुंघे का धुमधाम से मनाया जन्मोत्सव



बालाघाट। विगत कई वर्षो से समाजसेवा के क्षेत्र में काम करते हुये जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी नेता, अधिकारी लोगों का धुमधाम से अपने खर्चे पर जन्मोत्सव मनाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहीम खान के द्वारा आज फिर शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व व्यवसायी रामकिशोर उर्फ लड्डू फुलसुंघे का बावन वा जन्मोत्सव इंडियन काफी हाऊस में मनाया गया। जिसमें शहर के सर्वसमाज के साथ अलग अलग वर्गो के लोग शामिल हुये।जिसमें उक्त कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुये रहीम खान ने कहा कि जन्मोत्सव मनाने का मेरा उद्देश्य यह रहता है कि अधिक से अधिक खुशिया मै लोगों के बीच बाट सकूं। आज के भागते दौड़ते व्यवसायी युग में किसी भी व्यक्ति के पास अपने साथ दुसरे का सुख दुख बाटने का समय का अभाव हो गया है। जिसे दुर कर खुशिया बाटने व परस्पर पे्रम व्यवहार बढ़ाने के उद्देश्य से मै अपने से जुड़े सभी समाज के लोगों का जन्मोत्सव मनाता हूं। इसी कड़ी में आज हमारे सुख दुख के साथी रामकिशोर फुलसुंघे जोकि समाज सेवी के साथ मृदुभासी व मिलनसार सुख दुख के साथी का बावनवा जन्मोत्सव शिष्टमित्रों के साथ बहुत ही धुमधाम से फुलमाला से स्वागत, केक काटकर मनाया गया। उक्त जन्मोत्सव मनाने से रहीम भाई को सभी उपस्थित जनों द्वारा साधुवाद व धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यक्रम में रहीम खान के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भीम फुलसुंघे, श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश सिंगारे, वरिष्ठ खिलाड़ी सुशील वर्मा, समाजसेवी पिक्कु ठाकुर, नवभारत के जिला ब्युरो प्रकाश दुबे, कांग्रेसी शमीम सिद्धीकी, बबलू फुलसुंघे, संदीप दिक्षीत, समाजसेवी धमेन्द्र कुरील, पार्षद शमीर जैसवाल, सेठ भसकामल, पूर्व पार्षद अनिल सोनी, सजल सोनी, अनिल हटेले, ब्रजेश मिश्रा, श्रीनिवास चौधरी, अनिल नामदेव आदि पत्रकार साथी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.