पूर्व सैनिकों के मिलन समारोह का हुआ आयोजन
दिनांक 08 जनवरी 2023 को तुरकर भवन बालाघाट में पूर्व सैनिकों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में बालाघाट जिले में निवासरत पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन अमिताभ रावत, जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री राम सिंह वैश, अपर कलेक्टर श्री शिव गोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेंद्र रावत, सेवानिवृत्त सैनिक श्री लुरेंद्र कुमार रहांगडाले, श्रीमती रावत एवं पूर्व सैनिकों के परिजन उपस्थित थे इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के परिजनों के लिए चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, डांस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था। कोरोना कॉल के बाद जिले में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन का यह प्रथम आयोजन था।