डाबरी क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच एक्सचेंज आफ फायर, भारी मात्रा में दैनिक सामग्री बरामद
बालाघाट। दिनांक 12 जनवरी 2023 को सुबह लगभग 9 बजे डाबरी चौकी क्षेत्र के आसपास के जंगल में सर्चिंग एवं एरिया-डॉमीनेशन के दौरान हॉकफोर्स की एक पार्टी और एक नक्सल समूह के बीच एक्सचेंज आफ फायर हुआ।
हॉकफोर्स की पार्टी की ओर से लगभग 10 राउंड फायर किये गये और उनके द्वारा पूरे क्षेत्र की गहन सर्चिंग की गई। उक्त मुठभेड़ में दोनो पक्षों की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है। नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर डरकर भाग खड़े हुये।
हॉकफोर्स की पार्टी को सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के खाना बनाने के बर्तन, अधपका खाना, चप्पल, गरम कपड़े, पानी की बोतलें, प्लास्टिक की शीट सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई है।
वर्तमान में पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों के द्वारा गहन सर्चिग चयायी जा रही है तथा आने वाले दिनों में भी यह सर्चिंग इस क्षेत्र में जारी रहेगी।