बेखौफ किया जा रहा जंगल से रेत का खनन
बालाघाट/लालबर्रा. वन विकास निगम लालबर्रा परीक्षेत्र के जंगलों में इन दिनों रेत कारोबारियों की टेढी नजर लगी हुई है। रेत कारोबारी जंगल से प्रवाहित होने वाले नदी नालों से रेत का बेजा खनन कर परिवहन कर रहे हैं। इस कारण नदी नाले खोखले होते जा रहे हैं। खासकर क्षेत्र के कंजई, मानुटोला, भांडामुर्री, साल्हेबर्री, सैलवा, डोहरा, बगदेही, रानीकुठार, मौसमी, धारावासी व वन से सटे अन्य गांव के नालों खनन व परिवहन कार्य निरंतर जारी है।
जानकारों की माने तो समय रहते इन्हें नहीं रोका गया तो वनसंपदा तबाह हो जाएगी। यहां शीघ्र ही गस्ती व कार्रवाई की दरकार बनी हुई है।
गढ्डे बयां कर रहे कहानी
इन क्षेत्र में अवैध खनन से बने बड़े गढ्डे अवैध खनन की पूरी कहानी बयां करते हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है। मुख्यालय में निवास नहीं करने और सही तरह से गस्ती नहीं करने के कारण कारोबारी बेखौफ होकर असानी से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।
जंगल के नाले हो रहे खोखले
वन क्षेत्र से सटे ग्राम कंजई के कौवाबेदाढी नाले को कारोबारी खोखला कर चुके हैं। कौवाबिदाढी नाले से रोजाना कई ट्रेक्टर रेत से निकाली जा रही है। नालों में गढ्डे ही गढ्डे दिखाई दे रहे हैं। कक्ष क्रमांक 750 से प्रभावित होने वाले नाले को भी रेत माफियाओं ने खोखला कर दिया है। वन अधिकारी नालो का निरीक्षण नहीं कर रहे। माफिया खनन कर ट्रैक्टरों से रेत का परिवहन कर रहे हैं। इसी तरह भांडामुर्री के काली माटी व सूखानाला, मुरूम नाला से भी रात के अंधेरे में रेत का खनन कर परिवहन कार्य जारी है। लेकिन एक भी जिम्मेदार इस अवैध खनन को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
कुकड़ा नाला भी हो रहा खोखला
कंजई निवासी एक किसान ने बताया कि खेतों के करीब से गुजरने वाले कुकड़ा नाले से भी गांव के ट्रैक्टर वाले रेत निकाल रहे हैं। खेतों की पार तोडकऱ खुलेआम नाले से रेत निकाल कर रेत बेच रहे हैं, जिससे किसानों को बारिश में खेतों में परेशानी हो सकती है। नाले का पूरा पानी और रेत खेतों में पहुंच जाएगी। ऐसे में खेत और फसल दोनों बर्बाद हो जाएंगे। ट्रैक्टर वालों को रोक पाना असंभव सा नजर आ रहा है। राजस्व और खनिज दोनों ही विभाग मौन साधे नजर आ रहे हैं।
वन नालों से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन की सूचना मुझे और किसी के द्वारा भी प्राप्त हुई है। गस्ती कर कार्रवाई की जाएगी।
ज्योत्सना खोब्रागड़े, रेंजर