ढेंगरे जी बने तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष

 ढेंगरे जी बने तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष


बालाघाट। डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर द्वारा गठित दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया(भारतीय बौद्ध महासभा) की प्रदेश स्तरीय बैठक सांची रायसेन में आयोजित की गई जिसमें मप्र. दक्षिण राज्य के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय चरनदास ढेंगरे जी को नियुक्त किया गया। चरनदास ढेंगरे जी मप्र राज्य के तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बने यह उनकी नेतृत्व क्षमता संघर्ष शिलता एवं कर्मठता प्रदर्शित करती है। उनके तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके गृह जिले बालाघाट में हर्षोल्लास छाया हुआ है। आदरणीय चरनदास ढेंगरे जी को तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शुभकामना व्यक्त करते हुये समता सैनिक दल जिला प्रभारी शीलरत्न बंसोड़, आदर्श मेश्राम, सुजीत बोमार्डे, अरविन्द उके अभिनय लांजेवार, अंकित गनवीर, आरयन मेश्राम, शिवम चौरे, शीतल खोब्रागड़े, प्रियंका गोस्वामी, स्मिता उके, अम्रपाली गनवीर, शीतल धारगांवे इत्यादि लोगों ने बधाई देते हुये हर्ष व्यक्त किया।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.