पंचायत उप निर्वाचन 2022 सरपंच पद की मतगणना आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को संपन्न हुई, जिसमें जनपद पंचायत लांजी से ग्राम पंचायत बोलेगांव से प्रतिमा भारद्वाज ,ग्राम पंचायत सिरेगांव से शशिकला धर्मेंद्र ,ग्राम पंचायत बेनेगाव से संतोष बुड़ावने विजयी हुए एवं जनपद पंचायत परसवाड़ा की ग्राम पंचायत उकवा से श्रीमती अनुसूया जयंतीलाल विजयी हुई एवं मतगणना कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ एवं जानकारी आयोग के पोर्टल पर अधतन कर ली गई है।