पिकनिक मनाने के लिए ढुटी डैम गए आठ दोस्तों में एक डूबा
बालाघाट। वैनगंगा नदी के लामता क्षेत्र अंतर्गत ढुटी डैम में गुरुवार को पिकनिक मनाने गए आठ दोस्तों में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव आज शुक्रवार सुबह बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लांजी क्षेत्र के बहेला थाना अंतर्गत परसोड़ी निवासी 25 वर्षीय कमलेश पिता सुरेश चौधरी अपने दोस्तों के साथ 26 जनवरी को ढुटी डेम घूमने गया था। बांध के किनारे कमलेश का पैर फिसल गया और वह बांध में गिर गया।
घटना की सूचना पाकर लामता पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन देर शाम होने के कारण उसे ढूंढा नहीं जा सका। शुक्रवार सुबह गोताखोरों ने दोबारा कमलेश की खोजबीन शुरू की। थोड़ी देर बाद बांध के पास कमलेश का शव गहरे पानी में उतरता दिखाई दिया, जिसे मछुवारों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए लामता अस्पताल भेज दिया है।