अंधे हत्याकाण्ड में किरनापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सभी 6 आरोपी की गिरफ्तारी सहित घटना में प्रयुक्त भरमार बंदूक जप्त
बालाघाट। ग्राम बोरवन निवासी ग्रामीणजनों को शंका थी कि मृतक सदाराम सिरसाम जादूटोना करता है जिससे कि ग्राम के कई लोग बीमार एवं पूर्व में कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। इसी रंजिश के चलते सभी आरोपियों द्वारा दिनांक 31/12/2022 को शाम में मृतक को बोरवन से साकरीटोला जाने देख हत्या करने का प्लान बनाया गया एवं उक्त रात्रि को लगभग 12 बजे सभी आरोपीगण सूरजलाल सिरसाम के घर के समीप इकठ्ठा होकर भरमार बंदूक व लाठी डंडो सहित साकरीटोला मृतक के भाई के घर पहुँचे, जहां मृतक व उसक ेरिश्तेदार घ्ज्ञक्र पर सो रहे थे, जिसका लाभ उठाकर सभी आरोपी भरमार बंदूक से मृतक सदाराम सिरसाम की हत्या की घटना कारित कर भाग निकले। उक्त घटना के संबंध में थाना किरनापुर में अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 302 भादवि, 25,27 आम्र्स पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपराध की विवेचना दौरान घटना दिनांक को घर पर उपस्थित सभी रिश्तेदारों से विस्तृत पूछताछ की गई, जिसमें परिजनों ने ग्राम बोरबन के लोगों पर संदेह जाहिर किया। जिसके अनुसार संदेही सूरजलाल सिरसाम में पूछताछ करने पर उसके द्वारा स्वयं व अन्य पांच साथियों महेश कुमार टेकाम, दिनेश कुमार टेकाम, गणपत मड़ावी, विजय पंद्रे व विधिविरूद्ध बालक सभी निवासी बोरबन द्वारा मृतक की हत्या जादूटोना से परेशान होकर करना स्वीकार किया एवं पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त भरमार बंदूक भी जप्त की गई। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर व विधिविरूद्ध बालक को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यवाही टीम-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट, श्री समीर सौरभ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री आदित्य मिश्रा, श्री विजय डाबर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस लांजी श्री दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में थाना प्रभारी किरनापुर, उपनिरी. शिवपूजन मिश्रा, चौकी प्रभारी किन्ही हरिओम रघुवंशी एवं उपनिरी. शिवलाल परते, सउनि उमेश मिश्रा, रमेश माहुले, प्र.आर.बारेलाल पांचे, चेतन ब्रम्हे, आरक्षक अनिल राणा, विष्णु ठाकुर, रागविरेन्द्र तेकाम, अरविन्द जाटव, जितेन्द्र शरणागत, अशीष पाण्डेय, प्रशांत पचौरी, रणजीत प्रजापति, कैलाश मेश्राम, राजकुमार ठाकरे, ओमप्रकाश राजौरिया, यशवंत पांचे, सजीन्द्र नेवारे, शिवकुमार, यशवंत गभने, अभिषेक, मालवीय, विनय राघव एंव सायबर सेल बालाघाट की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।