जेलर की कार्यप्रणाली से बदली जेल की तस्वीर

 जेलर की कार्यप्रणाली से बदली जेल की तस्वीर


बालाघाट. कहते हैं कि इंसान की इच्छा शक्ति मजबूत हो तो हर कार्य संभव हो सकता है। जिले के वारासिवनी स्थित सब जेल की सूरत बदलने की दिशा में जेलर के सतत प्रयासों के सफल परिणाम वारासिवनी सब जेल में देखे जा सकते हैं। जेल की साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर जेल में हरियाली को लेकर किए गए कार्यों के फलस्वरूप वारासिवनी सबजेल की आवोहवा अब बदल चुकी है। वारासिवनी जेल में जेलर का कार्यभार संभालने के बाद जेलर अभय वर्मा ने जेल की व्यवस्थाओं को जहां अपडेट करने की कवायद की। वहीं जेल भवन की रौनक बदलने के लिए उन्होंने पूरे भवन की पुताई करवाने का कार्य किया। साथ ही जेल परिसर के प्रांगण और अंदर जेल की स्वच्छता और साफ सफाई को लेकर उनके किए गए कार्यों की लोग तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जेलर वर्मा सुबह से जेल की व्यवस्था को दुरूस्त करने में लग जाते हैं। जेल में कैदियों को मिलने वाली बुनियादी व्यवस्थाओं में सुधार देखा जा सकता है। वहीं निरूद्ध बंदियों से परिजनों की मिलाई व्यवस्था को जेल नियमों का पालन करते हुए उन्होंने बेहतर प्रबंध किए हैं। बंदियों की भोजन व्यवस्था के लिए जेलर स्वयं रोजाना जेल के किचेन में भोजन का निरीक्षण किया जाता है।

बदलाव की हो रही प्रशंसा

स्वच्छता को लेकर शासन प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर रहा है। इसके बाद भी स्वच्छता का नामोनिशान नहीं है। वहीं सब जेल इन दिनों स्वच्छता की मिशाल बना हुआ है। जहां बिना शासन के फंड के सबजेल के अंदर से लेकर बाहर तक जेलर स्वयं साफ सफाई का कार्य करवा रहे हैं। इतना ही नहीं बंदियों में नैतिकता का पाठ, खेल मनोरंजन के आयोजन, योगाभ्यास, स्वयं से उगाई गई सब्जियों की खेती, प्रवचन, लायब्रेरी सहित अन्य ऐसी व्यवस्था यहां जेलर ने करवाई है। जिसकी प्रशंसा गत दिवस पहुंचे खनिज निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल ने की। वहीं यहां पहुंचने वाला हर कोई जेलर की तारीफ करते थकता नहीं है।

इनका कहना है

जेल में गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था बंदियों को शासन के नियम अनुसार की जा रही है। हम अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि कोई भी अपराधी दोबारा अपराध में लिप्त न हो। इसलिए खेलों सहित अन्य प्रयासों से भाईचारे के माध्यम से मन परिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं।

अभय वर्मा, जेलर सबजेल वारासिवनी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.