बालाघाट में नवजात का शव मुंह में दबाकर भागा श्वान
बालाघाट। नगर के वैनगंगा के जागपुर घाट मे मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब घाट पर पहुंचे कुछ लोगों ने वहां एक श्वान को, नवजात शिशु का शव मुंह में दबाकर भागते हुए देखा। जहां स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर श्वान, नवजात शिशु को छोड़ कर भाग गया । जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नवजात बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
आशंका जताई जा रही है कि नवजात कुछ घंटों पहले जन्मा होगा और किसी ने उस नवजात को नदी में फेंक दिया होगा। गुजरी बाजार निवासी जुगल शर्मा के पिता का दिन पूर्व अंतिम संस्कार हुआ था जहां मंगलवार को वे खारी उठाने के लिए जागपुर घाट गए हुए थे जहां अपने परिवार के साथ वाहन से नीचे उतरते ही उन्होंने एक श्वान के मुंह में नवजात बच्चे को का शव देखा, जहां श्वान मुंह में शव को दबाकर भाग रहा था । जिस पर उन्होंने उसका का पीछा कर शोर मचाया जिसके चलते वह उस नवजात बच्चे को छोड़कर भाग गया।जिसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई।