केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री बीएल वर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक
बालाघाट। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री बी. एल. वर्मा ने 8 जनवरी 2023 को बालाघाट जिले के अल्प प्रवास के दौरान सर्किट हाउस बालाघाट में अधिकारियों की बैठक लेकर सहकारिता के क्षेत्र में विकास के संबंध में चर्चा की ।
बैठक में पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, सयुक्त आयुक्त सहकारिता जबलपुर श्री पी के सिद्धार्थ, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ श्री आर. सी. पटले, उपायुक्त सहकारी समितियां श्रीमती अंजुलि धुर्वे, श्री पी जोशी एवं सहकारिता से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वर्मा ने बैठक में बताया कि केंद्र सरकार सहकारिता के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है और सहकारिता के क्षेत्र को एक दिशा देने के लिए निरंतर काम कर रही है । सहकारिता का क्षेत्र सीधे किसानों से जुड़ा हुआ है और कृषि के विकास में इसका अहम योगदान है । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा सहकारिता के क्षेत्र को लेकर सतत बैठक की जा रही है और इसके विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।
बैठक में बताया गया कि बालाघाट जिले में सहकारिता के चित्र में मत्स्य पालन को लेकर काम किया जा रहा है और इसके लिए बड़ी कार योजना तैयार की गई है ओडिशा बालाघाट ब्रांड का नाम दिया गया है जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत मत्स्याखेट के दौरान मछुआरों की सुविधा के लिए 02 लाख 77 हजार रुपये की लागत से निषाद राज भवन बनाए गए हैं। यह बालाघाट जिले में अपनी तरह का एक नवाचार है।