परिश्रम, निष्ठा, धैर्य रखें तो सफलता अवश्य मिलती है-वर्मा

 परिश्रम, निष्ठा, धैर्य रखें तो सफलता अवश्य मिलती है-वर्मा



बालाघाट. जीवन में सफलता हासिल करनी है तो तीन बात परिश्रम, निष्ठा व धैर्य पर ध्यान दें। हमने परिश्रम किया और निष्ठा रही, लेकिन कुछ कमी होने पर धैर्य खो दिया तो सफलता हासिल नहीं हो सकती है। सफलता हासिल करने के लिए परिश्रम करें, जहां पर भी जुड़े हैं वहां पर निष्ठा बनाए रखें। मुकाम हासिल करने के लिए धैर्य बनाए रखें। तीनों चीजां में से एक भी आपने नहीं किया तो जीवन में सफलता मिलना मुश्किल है। यह बातें केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कही। वे रविवार को लोधी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

रविवार को लोधेश्वर उत्कर्ष जन चेतना संगठन बालाघाट के नेतृत्व में लोधी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। यह आयोजन वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी मंगल भवन गायखुरी में किया गया था। कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री के अलावा सागर के बंडा विधायक तरबर सिंह लोधी, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे, पूर्व नपा अध्यक्ष अनुभा मुंजारे, पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष उदयसिंह नगपुरे, लोधी महासभा के अध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे, जिपं सदस्य सुनीता मानसिंह बहेटवार, ज्योति ईश्वर उमरे, मीना सुधीर दशरिया, चेतना अजय कुर्राहे, रुखमणि मुकेश माहुले, पूर्व जनपद अध्यक्ष राजकुमार कुर्राहे, राकेश बनोटे, संगठन के अध्यक्ष बीएल लिल्हारे, दुर्गा सौलखे सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए।

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि लोधी समाज बहुत ही मेहनती व परिश्रमी हैं। इसमें कोई छल कपट नहीं हैं। हमारा बहुत बड़ा वर्ग खेती व किसानी पर निर्भर हैं। लेकिन कुछ कुरीतियां हैं। जिसके लिए ठोस कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने लोधी समाज के उत्थान व विकास के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना संगठन के अध्यक्ष बीएल लिल्हारे ने रखी। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा सौलखे, सीडी नगपुरे ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.