चंदरजोत के बीज खाने से 11 स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

 चंदरजोत के बीज खाने से 11 स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती


बालाघाट।  जिले के ग्राम गर्रा के सलईटोला प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने चंदरजोत के बीज का सेवन कर लिया। उन्हें उल्टियां होने पर शहीद भगतसिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। करीब 11 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रास्ते में किया सेवन, हाजिरी लेने के दौरान हुई उल्टी

स्कूल के प्रधानपाठक पृथ्वीलाल पटले ने इस संबंध जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे जब स्कूल में बच्चों की हाजिरी ली जा रही थी। इस दौरान स्कूल के करीब दस से 11 बच्चों को अचानक ही उल्टियां होने लगी।

बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल आते समय रास्ते में उन्होंने चंदरजोत के बीज का सेवन कर लिया था। जिसके बाद उनके परिजनों को तत्काल ही इसकी सूचना दी गई और एंबुलेंस बुलाई गई। उन्होंने बताया कि तीन बच्चों को अधिक उल्टी होने पर व एंबुलेंस के आने में विलंब होने पर उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। एंबुलेंस आने पर बाकी बच्चों को अस्पताल लाया गया है।

इन बच्चों की तबीयत हुई खराब

प्रधानपाठक ने बताया कि तबीयत खराब होने वाले बच्चों में कक्षा दूसरी, तीसरी व चौथी कक्षा के बच्चे शामिल है। अदिति पिता सालिकराम सिरसाम, कार्तिक पिता कपूरचंद धुर्वे, राजवंश पिता महेंद्र गजभिए, संदीप पिता प्रदीप तुमसरे, रुबल पिता बिरसिंग सैय्याम, विनाश पिता विजय कुमरे, विशांत पिता राहुल गढ़पाले, देवांशु पिता संतोष उइके, आयुश पिता श्रीराम कोकोटे, आरव पिता अनिल कुर्वेती व अनुज पिता बीरबल मर्सकोले की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.