खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 मणिपुर ने हरियाणा को 04-01 से और पश्चिम बंगाल ने बिहार को 07-01 से हराया,

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022

मणिपुर ने हरियाणा को 04-01 से और पश्चिम बंगाल ने बिहार को 07-01 से हराया,


     मुलना स्टेडियम बालाघाट के मैदान पर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में आज चौथे दिन 04 फरवरी 2023 को मणिपुर की टीम ने हरियाणा की टीम को 04-01 के अंतर से पराजित कर दिया है। मणिपुर की टीम ने हरियाणा की तुलना में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और हरियाणा की टीम पर दबाव बनाये रखा। जिसके फलस्वरूप मणिपुर की टीम 04 गोल करने में सफल रही। जबकि हरियाणा की टीम मात्र एक गोल ही कर सकी। मणिपुर की ओर से बबिचा देवी ने 02 गोल, बबिता देवी ने 01 गोल एवं रोमिना बेगम ने 01 गोल किया। हरिणाया की टीम की ओर से एकमात्र गोल नकेता ने किया।

     04 फरवरी को हुए दूसरे मैच को देखने सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन एवं विधायक सुश्री हिना कावरे भी मुलना स्टेडियम पहुंची थी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मैच प्रारंभ होने के पहले पश्चिम बंगाल एवं बिहार के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया और मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दूसरे मैच में पश्चिम बंगाल की टीम ने बिहार की टीम को 07-01 से परास्त किया है। इस मैच में पश्चिम बंगाल की ओर से मौसमी मुर्मु ने 04, मल्लिका टुडू ने 01, मौसमी दास ने 01 एवं प्रिया रईदास ने 01 गोल किया है। बिहार की ओर से गोल्डी कुमार ने एक मात्र गोल किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.