खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 ; महिला फुटबॉल स्पर्धा की विजेता बनी मणिपुर

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 ; महिला फुटबॉल स्पर्धा की विजेता बनी मणिपुर



बालाघाट. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के तहत आयोजित महिला फुटबॉल स्पर्धा का खिताब मणिपुर ने जीत लिया है। स्पर्धा के फाइनल मैच में मणिपुर ने पश्चिम बंगाल को 1-0 से परास्त किया। विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। जीत के बाद विजेता टीम ने जश्न मनाया।

फाइनल मैच दोपहर 2.30 बजे से स्थानीय मुलना स्टेडियम में खेला गया। मैच के पहले हॉफ में दोनों ही टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। पहले हॉफ में दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पाई। दूसरे हॉफ में भी दोनों ही टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन मणिपुर 1 गोल करने में सफल हो गई। मैच के अंत तक मणिपुर ने 1 गोल से बढ़त बनाए रखा। फाइनल मैच 1-0 से जीतकर मणिपुर स्पर्धा की विजेता बनी। मणिपुर की ओर से एक मात्र खिलाड़ी बबीता देवी ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच को देखने के लिए मंत्री रामकिशोर कावरे, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि 1 से 10 फरवरी तक बालाघाट में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया था। स्पर्धा 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए आयोजित की गई थी। इस पूरे स्पर्धा में मध्यप्रदेश, दमन-दादर, अरूणाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, बिहार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा की टीमों ने भाग लिया था। स्पर्धा के सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश की टीमें पहुंची थी। सेमीफाइनल में मणिपुर ने मध्यप्रदेश को और पश्चिम बंगाल ने अरुणाचल प्रदेश को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और मणिपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.