एक किलो 84 ग्राम सोना लेकर फरार हुआ कर्मचारी
बालाघाट। शहर में सोना गलाकर आभूषण तैयार करने वाले एक व्यापारी का कर्मचारी एक किलो 84 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। मामला सोमवार की दोपहर गुजरी बाजार का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाशी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बालाघाट निवासी सुशील गिरी गुजरी बाजार में सोने के आभूषण बनाने का कार्य करते हैं। इनके पास सराफ व्यापारी अपने सोने को आभूषण बनाने देते हंै। सोमवार को करीब एक किलो 84 ग्राम सोना व्यापारियों ने सुशील को दिया था। इसी सोने को उनके पास काम करने वाले कर्मचारी प्रकाश पंवार ने लेकर रफुचक्कर हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने फरार कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है।
कैमरे में कैद हुआ आरोपी
पुलिस के अनुसार उन्होंने गुजरी बाजार व उसके आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कर्मचारी गुजरी बाजार के गैस एजेंसी के पास से गुजरता नजर आ रहा हैं। इसके बाद वह महावीर चौक मार्ग के पास दुकान में लगे कैमरे में भी कैद हुआ है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया की मामले की विवेचना की जा रही है। प्रयास किए जा रहे कि सोना लेकर फरार हुआ कर्मचारी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए।
एक महीने से कर रहा था काम
जानकारी के अनुसार आरोपी सुशील गिरी के पास विगत 1 माह से कार्य कर रहा था। सोमवार को मौका मिलते ही लाखों का सोना लेकर वह फरार हो गया। एएसपी डाबर ने बताया की विभिन्न सराफा व्यापारियोंने सोने को आभूषण बनाने सुशील के पास दिए थे। सोना करीब 1 किलों से अधिक सोना बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है।
जान पहचान होने से रखा काम पर
पुलिस ने मामले में बताया है कि दुकान संचालक व फरार कर्मचारी एक दूसरे को पहचानते थे। इस कारण सुशील ने उस पर आसानी से भरोसा कर दुकान में काम पर रख लिया। पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी के लिए नगर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिए जाने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं।
आभूषण बनाने वाले व्यापारी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी सीसीटीवी कैमरें में कैद हुआ है। जिसकी लोकेशन सहित अन्य माध्यमों से पतासाजी की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
विजय डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक