सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे का नगर पालिका परिषद मलाजखण्ड से अन्यत्र स्थानान्तरण और पुन: सीएमओ बने लक्ष्मण सिंह सारस
बालाघाट, मलाजखण्ड। नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड में प्रशासनिक अव्यवस्थाओं का आलम है मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करके नियम विरूद्ध अधिकारियों कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा है। नगर पालिका परिषद मलाजखण्ड जिला बालाघाट में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर शिवप्रसाद धुर्वे लगभग 8 माह से पदस्थ है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे के द्वारा नियम विरूद्ध द्वारा ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के अधिकारी को ग्रेड 3 का कार्य कराया जा रहा है तथा 3 लिपिक को ग्रेड 1 का अधिकारी बनाकर काम लिया जा रहा है। यही तक नहीं एक सफाई दरोगा को स्वच्छता का प्रभारी तक बना दिया गया है कि सीएमओं अधिकारी कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार नही कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अब क्षेत्र में रोष व्याप्त है जिससे क्षेत्र में असंतोष फैल रहा है क्योंकि परिषद का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार में परिषद कई पार्षदों के साथ भी सीएमओ का व्यवहार ठीक नहीं है जिससे अनेकों पार्षद नाराज चल रहे है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे के द्वारा किसी भी शासकीय कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति नहीं दिखाई जाती है और इसके पूर्व नगर पालिका के 24 पार्षदों मे से 21 पार्षदों के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे को नगर पालिका परिषद मलाजखण्ड से अन्यत्र स्थानान्तरण हेतु शासन को पत्र भेजा था।
वर्तमान समय में शिवप्रसाद धुर्वे के द्वारा बिना नगरपालिका परिषद सदस्यों की अनुमति के नियम विरूद्ध दैनिक वेतनभोगी, विनियमित कर्मचारियों को लगभग 50 लाख रूपये का एरियर्स का वितरण किया गया है। जिसके कारण नगरपालिका परिषद को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आज दिनांक तक नगर पालिका कर्मचारियों को वेतन भी नही दिया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे के द्वारा नियम विरूद्ध पालिका निधि की राशि से जनजाति आदिवासी विभाग के स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है और परिषद के सदस्यों को बैठक में गुमराह करके कार्यो की स्वीकृति ली जा रही है। सीएमओं शिवप्रसाद धुर्वे के द्वारा नगरपालिका परिषद वार्ड नं 14 स्कूलटोला में पालिका निधि से लगभग 15 लाख रूपये से स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिस भूमि पर नगरपालिका निधि से स्कूल बनाया जा रहा है उपरोक्त भूमि आदिवासी जनजातीय विभाग की भूमि है। नगर पालिका परिषद के सभी निर्वाचित सभापति एवं पार्षदगणों ने इस विषय में गंभीरता से जांच करते हुए तत्काल शिवप्रसाद धुर्वे को अन्यत्र किसी अन्य स्थान में पदस्थ करने की एवं विभागीय जांच करने की अपील की थी। वर्तमान समय में शासन ने दिनांक 1/01/2023 आदेश क्रमांक 402/1039382/2022 18-1 के अनुसार सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड का स्थानांतरण कर पुन: सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस को पद संभालने का आदेश दिया है।