कलेक्टर डॉ मिश्रा खजरी एवं सीताखोह विकास यात्रा में शामिल हुए
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा आज 11 फरवरी को कटंगी विकासखंड के ग्राम खजरी एवं सीताखोह में निकाली गई विकास यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं यात्रा के प्रभारी श्री के डी देशमुख, श्री नरेन्द्र भैरम, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पूरनलाल चौधरी, कटंगी एसडीएम सुश्री कामिनी सिंह ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर डॉ मिश्रा ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बालाघाट जिले में सबसे अधिक आवास मिले है। जिन लोगों के आवास स्वीकृत हुए हैं, वे अपने मकान का काम शीघ्र पूरा करायें। संबल योजना में पंजीकृत श्रमिक की सामान्य मृत्यु पर 02 लाख रुपये एवं दुर्घटना में मृत्यु पर 04 लाख रुपये एवं अंत्येष्टि के लिए 05 हजार रुपये की राशि दी जाती है। गांवों में शुद्ध पेयजल हर घर तक पहुंचाने के लिए नल-जल योजनाओं पर काम चल रहा है। विकास यात्रा मकसद सभी पात्र लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जो लोग पात्रता रखने के बाद भी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं उनके आवेदन लेकर कार्यवाही की जायेगी।
विकास यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र, संबल कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।