बिना लेवर परमिट व दस्तावेजों के ढोए जा रहे मजदूर
बालाघाट. तिरोड़ी मॉयल क्षेत्र में नियम विरूद्ध वाहनों से ढोए जा रहे मजदूरों के मामले में जरूर जिम्मेदारों ने संरक्षण प्रदान किया हुआ है। तभी तो मॉयल ठेकेदार बेखौफ होकर बिना लेवर परमिट, बीमा तथा अनफिट एक्पायरी वाहनों से बड़ी संख्या में लेवरों को खदान तक ले जाने परिवहन कर रहे हैं। वहीं जिम्मेदार लिखित शिकायत के बावजूद कार्रवाई न कर मौन संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस मामले में शिकायत कर्ता जागरूक युवा जुनेद खान के अनुसार पूरे कार्य को दिन के उजाले में डंके की चोट पर अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन कार्रवाई तो दूर जांच तक के लिए कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहा है।
जुनेद खान ने बताया कि तिरोड़ी मॉयल के पंजीकृत ठेकेदार करीब 500 से अधिक मजदूरों को बिना लाइसेंस, बिना लेवर परमिट, बिना बीमा तथा अनफिट वाहनों से लाने ले जाने का कार्य कर रहे हंै। इस कार्य में लगभग 40 से 50 गाडिय़ों का उपयोग किया जाता है। उक्त अनफिट वाहनों को चलाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं गाडियों की परमिट, टेक्सी परमिट, इंसुरेंस, फिटनेस, वाहन चालक के लाइसेंस एवं अन्य नियमों का न होना कहीं न कहीं प्रशासन की मौन स्वीकृती को इंगित करता है।
शिकायत पर नहीं कार्रवाई
खान ने बताया कि शासन प्रशासन के हित में उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत 07 मार्च 22 को भी आरटीओ बालाघाट को की थी। लेकिन कार्रवाई आज दिनांक तक नहीं हो सकी है। मजदूरों के जान माल से जुड़े इस मामले पर जिम्मेदार जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यदि मजदूरों को शासन के नियमानुसार परमिट वाहन से आवागमन किया जाता है तो दुर्घटना या हादसे होने पर उन्हें उचित मुआवजा व सहायता शासन प्रशासन स्तर से मिल सकती है। खान ने शीघ्र ही इस मामले में औचक निरीक्षण व कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में आपको आरटीओ से जानकारी लेनी होगी। मैं आरटीओ का हिस्सा हूं। सारी जानकारी आपको आरटीओ बालाघाट से लेनी होगी। इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती।
स्वाति पटले, सब बेरियर प्रभारी तिरोड़ी
बिना लेबर परमिट, बिना टैक्स के तिरोड़ी में गाड़ी चल रही है, इस बारे में मुझे शिकायत प्राप्त हुई है। मैं कुछ जरूरी काम में व्यस्त था। कार्रवाई के लिए मैंने आदेशित किया है। क्या कार्रवाई हुई इस बारे में जानकारी ली जाएगी।
अनिमेष गढ़पाल, आरटीओ बालाघाट