स्कूल के लिए घर से निकले आठवीं के दो छात्र लापता
बालाघाट,वारासिवनी । पुलिस थाना वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरझड़ के दो किशोरों के गुम होने की सूचना मिलने से ग्राम में सनसनी फैल गई। पंचायत मुरझड़ के माध्यमिक शाला में कक्षा आठवीं की पढ़ाई करने वाले मुरझड़ निवासी कार्तिक पिता कोमेंद्र घोडेश्वर 14 वर्ष अपने स्कूल के दोस्त सुजीत पिता योगराज गौतम 14 वर्ष के साथ सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे घर से स्कूल जाने के लिए साइकिल से गए थे।
शाम तक दोनों अपने घर वापस नहीं आए तो उनके परिजनों द्वारा दोनों के स्कूल के शिक्षकों व कुछ छात्रों से पूछताछ की गई,तब उन्हें पता चला कि दोनों बच्चे सुबह स्कूल ही नहीं पहुंचे।जिसके बाद परिजनों द्वारा दोनों बच्चों की खोजबीन की गई। लेकिन जब रात तक दोनों का कहीं भी पता नहीं चला तो रात्रि में इसकी सूचना वारासिवनी पुलिस थाना में दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों के पतासाजी में जुट गई है।थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम मुरझड़ के दो बच्चों के गुम होने की जानकारी मिली है। दोनों के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रहे है।