कल भव्य शिवबारात - संयोग कोचर

 कल भव्य शिवबारात - संयोग कोचर



बालाघाट। मा कालीपाठ भक्त समिति कार्यक्रम संचालक संयोग कोचर जी ने जानकरी देते हुये बताया कि सम्पूर्ण बालाघाट जिले में देवो के देव महादेव भगवान भोलेनाथ का महापर्व महाशिवरात्रि भक्तिपाठ के साथ धूमधाम से मनाया जाजयेगा इसी कड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाकाल सेना और मां कालीपाठ मंदिर समिति द्वारा 17 फरवरी को सायंकाल शिव बारात निकाली जायेगी जिसको लेकर बुधवार 15 फरवरी को आयोजित पे्रसवार्ता में शिवभक्त संयोग कोचर, राजेन्द्र शिवहरे, संजू शेंडे, सचिन वर्मा, सुशील तिवारी, अनिल कुमार विश्वकर्मा ने आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी पत्रकारों से साझा की।

अलग-अलग वार्डो की बारातों का कालीपाठ मंदिर में होगा संगम

शिवबारात के प्रमुख आयोजक शिवभक्त संयोग कोचर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के अलग-अलग वार्डो से शिवबारात निकाली जायेगी और इन सब शिव बारात का संगम कालीपाठ मंदिर में होगा। जहां से प्रमुख शिव बारात, शंकरघाट स्थित शिवमंदिर तक पहुंचेगी। इस वर्ष हमारा प्रयास होगा कि संध्या तक यह शिव बारात शिव मंदिर पहुंच जाये। चूंकि इस वर्ष एक बड़ी पहल के रूप में महाशिवरात्रि पर डेढ़ से दो लाख शिवभक्तो का पांव पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। जो मंदिर मार्ग पर प्रवेश करने वाले द्वार से प्रारंभ होगा। द्वार के एक ओर महिलाये, महिला भक्तों का पांव पूजन करेगी तो दूसरी ओर हम सभी साथी पुरूष भक्तो का पांव पूजन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया जायेगा। चूंकि इससे पहले कहीं ऐसा आयोजन नही हो पाया है।

सोशल मीडिया के मैसेज का दिया जवाब

उन्होंने बताया कि शिवबारात को लेकर सभी साथी अपनी तैयारियों में व्यस्त है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से शिव बारात निकाली जायेगी। जो पूर्णतया और मर्यादित और अनुशासन में होगी। शिवबारात के शंकरघाट स्थित शिव मंदिर पहुंचने पर वहां शिव बारातियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिव बारात में नगर के भटेरा, सागौन वन, गौरीशंकर नगर, वार्ड क्रमांक 1 सहित अन्य जगहो से बारात निकाली जायेगी। जो मां कालीपाठ मंदिर पहुंचेगी। जहां से मुख्य शिवबारात शंकरघाट के लिए निकलेगी। एक सोशल मीडिया पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा शिव बारात नहीं निकाले जाने के मैसेज का हवाला देते हुए शिवभक्त संयोग कोचर ने कहा कि जब से नगर में महाशिवरात्रि पर शिवबारात निकलने की परपंरा प्रारंभ हुई है, तब से लेकर आज तक यह आयोजन कभी श्रीराम मंदिर ट्रस्ट का था नही। बल्कि यह केवल शिवभक्तों का आयोजन है। जब श्रीराम मंदिर से भी यात्रा निकालती थी तो इसका कोई आर्थिक बोझ श्रीराम मंदिर ट्रस्ट पर नहीं होता था बल्कि आशीष सेन और उनकी पूरी टीम वह तैयारी करती थी। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर रात्रि में मुंबई के कलाकारों द्वारा यहां भक्तिगीतों की प्रस्तुति दी जायेगी।

शिवबारात का 20वां वर्ष

नगर में महाशिवरात्रि पर यह शिवबारात का 20वां वर्ष होगा। शिवबारात के सहयोगी संजू शेंडे ने बताया कि नगर के वार्डो से निकलने वाली बाराते, सभी काली पुतली चौक पर एकत्रित होगी। जहां से यह शिवबारात कालीपाठ मंदिर पहुंचेगी। युवा सचिन वर्मा ने बताया कि शिव बारात में झांकियों के साथ ही उड़ते हुए हनुमान और पानी में तैरते लगभग 18 फीट ऊंचे केदारनाथ मंदिर, शिवबारात का प्रमुख आकर्षण होगा। राजेन्द्र शिवहरे और अनिल कुमार विश्वकर्मा ने मुख्यालय सहित जिले के लोगों से शिवभक्ति के साथ बिना किसी राग-द्वेष के सभी संस्थाये, मंदिर ट्रस्ट और लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.