आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने कोटवारों एवं ग्राम रक्षकों को सम्मानित किया
बालाघाट। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन के निवास पर आज 16 फरवरी को ज़िला स्तरीय ग्राम रक्षक कोटवारसंघ का सम्मेलन आयोजन किया गया। सम्मेलन में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संदीप सिंह, श्री के.सी. बोपचे, सुश्री निकिता सिंह मंडलोई, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन, बालाघाट तहसीलदार श्री नितिन चौधरी, किरनापुर तहसीलदार सुश्री शोभना ठाकुर और जिलाध्?यक्ष कोटवार संघ श्री मेश्राम सहित जिले भर के कोटवार मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछ?ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने ग्राम रक्षकों को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होने कोटवारों की पंचायत रखी और उनकी समस्या का समाधान कर उनका मानदेय को बढ़ाया है एवं उन्हे सर्वाधिक सम्मान किसी ने दिया है तो वे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दिया है । उन्होने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक कार्य को संचालित करने में कोटवार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । विधायक श्री बिसेन ने कहा ग्रामीणों को महत्वपूर्ण सूचनायें देने में कोटवार की अहम भूमिका रहती है । इस अवसर पर ग्राम रक्षकों एवं कोटवारों को सम्मानित भी किया ।