ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन
16 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ी हुए शामिलग्राम खैरगांव में ग्रामीण युवा संगठन ने किया आयोजन
बालाघाट। बालाघाट जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरगांव में ग्रामीण युवा संगठन के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लगभग 16 ग्राम पंचायतों के कबड्डी खिलाड़ी शामिल हुए। बता दें कि इसका समापन 19 फरवरी को किया जाना है और यह रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
देर रात्रि हुए ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता में पहला मैच खैरगांव व पिपरझरी के बीच खेला गया जिसमें पिपरछेड़ी की टीम 32- 38 पॉइंट से विजेता हुई। वही दूसरा मैच पटेल टोला व बूढ़ी के बीच खेला गया जिसमें पटेल टोला की टीम 34 - 44 पॉइंट से विजेता हुई। तीसरा मैच चंद्रपुरी व हीरापुर के बीच खेला गया जिसमें हीरापुर की टीम 14-21 पॉइंट से विजेता हुई। चौथा मैच चंद्रपुरी व बोडूंदा के बीच खेला गया जिसमें चंद्रपुरी की टीम 17 - 19 पॉइंट से विजेता हुई, वही अंतिम मैच चंद्रपुरी व हीरापुर के बीच खेला गया जिसमें हीरापुर की टीम 21- 33 पॉइंट से विजेता हुई।
वही अंतिम मैच की अध्यक्षता दुर्गेश बिसेन पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य अतिथि प्रहलाद वासनिक सरपंच ग्राम पंचायत खैरगांव, ज्ञानचंद चौधरी पूर्व सरपंच ग्राम खैरगांव, डॉक्टर चंद्रशेखर ठाकरे, डॉक्टर महेश बाहेश्वर सहित अंतिम मैच में मंचासीन रहे रमेश रनगिरे पूर्व पंच वार्ड नंबर 7 ग्राम खैरगांव आदि उपस्थित रहे।
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण युवा संगठन के अध्यक्ष मदन चौधरी ने बताया है कि यह ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता हो रही है जिसमें 16 ग्राम पंचायतों के कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
वही कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए समरत पाचे ग्रामीण युवा संगठन उपाध्यक्ष ने बताया है कि इसमें 18 से 25 वर्ष तक के आयु के कबड्डी खिलाड़ी शामिल हुए हैं साथ ही इसमें प्रथम इनाम ₹10000 व द्वितीय इनाम ₹5000 रखा गया है सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड लेकर ही इसमें प्रवेश दिया गया है और इसका समापन व फाइनल मुकाबला 19 फरवरी की देर रात्रि खेला जाएगा।
रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने व देखने के लिए क्षेत्रीय खेल प्रेमी जनता से अपील करते हुए ग्रामीण युवा संगठन के अध्यक्ष मदन चौधरी, उपाध्यक्ष समरत पांचे, कोषाध्यक्ष संजय वासनिक, सचिव सोहन पांचे, संचालक नरेंद्र दमाहे सहित अन्य ग्रामीण युवा संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।