डबल मनी प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर सपा ने किया धरना प्रदर्शन

 डबल मनी प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर सपा ने किया धरना प्रदर्शन





बालाघाट। जिले में डबल मनी मामले को लेकर सीबीआई जांच करने सहित अन्य मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने 1 फरवरी को जिला मुख्यालय के काली पुतली चौक के निकल पर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सपा के महेश सहारे, विनोद पांडव, गोकुल मोहारे सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुये। इस दौरान जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें डबल मनी मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की गई है। सपा के महेश सहारे ने कहा बालाघाट जिले के लांजी व किरनापुर में डबल मनी के मामले में हजारों करोड़ रूपये गरीब निवेशकों को झूठे प्रलोभन देकर राशि का दुगूने करने के नाम पर गुमराह करते हुये निवेश कराया गया है। इस प्रकरण में जिले सहित कई अन्य जिलों के लोग शामिल है। कई राजनेताओं की संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता है। ऐसे में इस प्रकरण की सीबीआई जांच किया जाना आवश्यक है। जबकि प्रकरण में आरोपितों के गिरफ्तार कर जेल भेजने व जेल से जमानत पर रिहा होने की कार्यवाही हो चुकी है। लेकिन अब भी इस प्रकरण में कई संदिग्ध छुपे हुये है। इस प्रकरण में सरकार को सीबीआई को जांच कराना चाहिए थे। पर ऐसा नहीं कराकर आरोपितों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सपा की मांग है कि डबल मनी मामले में सीबीआई जांच की जाये। और गरीब निवेशकों को उनकी मूल रकम वापिस लौटायी जाये। डबल राशि मिलने की उम्मीद में कई गरीब मजदूर व किसानों के घर बर्बाद हो गये या बर्बाद होने के कगार पर पहुच गया है। लोगों की जमीन सहित अन्य सम्पत्ति गिरवी हो गई है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी करने में दिक्कते हो रही है। इस प्रकरण के कारण अपराध बढ़ गये है और कुछ की जान चले गइ है। प्रशासन को इस मामले के लिये शासन को सीबीआई जांच के लिये लिखा जाना चाहिए और सरकार को भी चाहिए की वह इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराये इस अवसर पर अन्य मामले में भी मांग पत्र सौंपा गया है। काली पुतली चौक में किये गये धरना प्रदर्शन में गोकुल मोहारे, राजा लिल्हारे, दर्शन हिरापुरे, जगदीश सुलाखे, अजयसिंह कूपगये, लाखनलाल लिल्हारे, बुधराम भांद्रेकर, देवेन्द्रसिह पिछोड़े,देवेन्द्र सहारे, विकास ठरकुड़े, नंदलाल उईके, विनोद पांडव, भुवनेश्वर लिल्हारे, चैनलाल उईके, एम,एल, बांगड़े, मदन गजबे, उमेश सोनवाने, नितेश सहारे, सावनलाल नेवारे, सुखराम शेंद्रे, भाउलाल नेवारे, सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थित थे। जो रैली के माध्यम से कलेक्टे्रट पहुंचे और डबलमनी मामले की सीबीआई जांच किये जाने सहित लालबर्रा थाना अंतर्गत मुरझड़ निवासी 26 वर्षीय किशोर नेवारे की संदेहास्पद मौत की जांच भी निष्पक्ष रूप से किये जाने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.