तक्षशीला वाचनालय भवन का लोकार्पण, माता रमाई आंबेडकर एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह सम्पन्न
धम्म याने आदर्श जीवन जीने की कला-बी.एच.गायकवाड गुरूजी
बाबा साहब के संकल्प की पूर्ति के लिये संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने निष्ठा से कार्य करना होगा-चरनदास ढेंगरे
बालाघाट। जिले की वारासिवनी तहसील मुख्यालय में दिनांक 19 फरवरी को दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया तहसील शाखा वारासिवनी द्वारा निर्मित तक्षशीला वाचनालय भवन का लोकार्पण, त्यागमूर्ति माता रमाई आंबेडकर एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह आयोजन संस्था के तहसील शाखा वारासिवनी के तत्वावधान में हषोउल्लास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बी.एच.गायकवाड गुरूजी राष्टीय सचिव व म.प्र.,छ.ग.,गुजरात राज्य शाखाओं के पालक मंत्री मुम्बई, प्रमुख अतिथि चरनदास ढेंगरे म.प्र.राज्य शाखा के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय शिक्षक, विशिष्ट अतिथियों में हेमलता ताई डोंगरे प्रदेश उपाध्यक्ष, भूमीदानदाता यमुना ताई तिरपुडे वारासिवनी, राजकपुर कामडे प्रदेश कार्यालय सचिव, एस.एल.रंगारे जिला अध्यक्ष बालाघाट, आर.के.कठाने पूर्व जिला अध्यक्ष बालाघाट, केन्द्रीय शिक्षिका समता सैनिक दल की डीओ साधना ढेंगरे, फुले आंबेडकर जयंती समारोह 2023 वारासिवनी अध्यक्ष अशोक वासनिक, बालाघाट नगर अध्यक्ष सुधा मेश्राम, जिला उपाध्यक्ष देवानंद रंगारे, बी.एल.बेलेकर संगठक आदि मंचासीन रहे। अध्यक्षता वारासिवनी तहसील अध्यक्ष आर डी बंसोड जी द्वारा की गई थी। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सुबह 10 बजे से पूज्य भंंते द्वारा परीत्राण पाठ कर खिर वितरण की गई । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गायकवाड गुरूजी, ढेंगरे जी ने तक्षशीला वाचनालय भवन का लोकार्पण पत्थर एवं भवन रिबिन काटकर विधिवत सभी के उपयोग हेतु लोकार्पण किया तथा त्रिशरण पंचशील सामुहिक रूप से ग्रहण किया। भवन के अंदर रखे पुस्तालय का ढेंगरे जी ने रिबिन काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर आर के कठाने जी ने कुछ पुस्तके भवन को भेंट की।
तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम शुरू हुआ। मंचीय कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महासचिव अभिराज मेश्राम एवं उपाध्यक्ष सुनील घोडेश्वर द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गायकवाड गुरूजी ने अपने संबोधन में बताया कि धम्म याने आदर्श जीवन जीने की कला अर्थात एक दूसरे से प्रेम से बरताव करना ही धम्म है। उन्होनेे विस्तृत रूप से मंगलमय जीवन जीने लिये अनेक टिप्स दिये।प्रमुख अतिथि ढेंगरे जी ने कहा कि बाबा साहब के सम्यक संकल्प की पूर्ति हेतु संस्था के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने निष्ठा से संस्था में अपना अना कार्य करना होगा।संस्था के 24 प्रकार के शिविरों के माध्यम से आयोजन, शाखाओ का निर्माण करना आदि कार्य करना होगा। भूमिदान दाता यमुना ताई तिरपुडे का कार्यक्रम अध्यक्ष आर डी बंसोड एवं सभी ने आभार माना। बंसोड जी ने बताया कि भवन का उपयोग निशुल्क कोचिंग एवं संस्था के प्रशिक्षण शिविरों हेतु नियमित किया जायेगा। इस अवसर पर समारोह में इंद्रकला कठाने, शोभा बंसोड, पुर्णिमा गनवीर, शीतल खांब्रागडे, बी.एल घल्लेकर, गौतम भिमटे, राजेन्द्र मेश्राम, उत्तम मेश्राम, मुन्ना उके, शेण्डे जी, वारासिवनी नगर, तहसील एवं जिला बालाघाट के विभिन्न क्षेत्रो के धम्म अनुयायी भारी संख्या में शामिल थे। उक्त जानकारी तहसील महासचिव अभिराज मेश्राम द्वारा दी गई।