रायल्टी पानगांव घाट की और की खनन व परिवहन हो रहा बिनारा घाट से
बालाघाट, किरनापुर। क्षेत्र में इन दिनों बड़े ही अलग कारनामें होते जा रहे है। जिस पर प्रशासन को गंभीर होकर ऐसे कारनामों पर विराम लगाया जाना नितांत आवश्यक है। ऐसा ही एक मामला बिनोरा रेत घाट पर आज प्रकाश में आया है जहां पुल निर्माण करने वाली सुंदरानी कंशट्रक्शन कंपनी द्वारा बिनोरा के पुल निर्माण के लिए नदी का रेत तो प्रयोग कर रही है किंतु उक्त कंपनी द्वारा बिनोरा रेत घाट से ग्राम सिंगोला में कंपनी द्वारा ही करवाये जा रहे पुल निर्माण कार्य के लिए रेत का परिवहन किया जा रहा है।
जब इस बारे में संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारियों से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सिंगोला परिवहन की जा रही रेत की बाकायदा उनके द्वारा 3500 रूपये की रायल्टी काट कर रेत का खनन कर परिवहन करवाया जा रहा है। इस बात पर जब रायल्टी देखी गई तो उक्त रायल्टी बिनोरा घाट की ना होकर पानगांव घाट की दोपहर 12 बजे की होना पाई गई। जिस पर लगभग 3:15 बजे जेसीबी मशीन से डम्पर में रेत भरकर परिवहन करवाया जा रहा था। जो कही ना कही किसी के द्वारा रेत चोरी कर शासन को चूना लगाये जाने की ओर संकेत देता है। बहरहाल जिला प्रशासन को इस दिशा में सतर्कता से जांच करवाये जाने की आवश्यकता है। जिससे राजस्व की चोरी पर विराम लग सके।