डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को अनुज्ञप्ति शाखा का प्रभार
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के बीच किये गये कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक को अपने कार्य के साथ साथ कलेक्ट्रेट की अनुज्ञप्ति शाखा का प्रभार सौंपा है। पूर्व में अनुज्ञप्ति शाखा का प्रभार अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम को आबंटित किया गया था। लेकिन अब इसमें संशोधन कर अब डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक को इसका प्रभार दिया गया है। श्री नायक के अवकाश पर रहने के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेन्द्र कुमार रावत को लिंक अधिकारी क्रमांक-01 एवं श्रीमती आयुषी जैन को लिंक अधिकारी क्रमांक-02 बनाया गया है।