बैंक कर्मचारियों का मार्च माह है महत्वपूर्ण: पटले
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट मुख्यालय में डा. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर व बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में 20 फरवरी 2023 को वी.सी. के माध्यम से आर.सी.पटले सीईओ जेएसके बैंक द्वारा शाखा प्रबंधकों, संस्था प्रबंधकों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पी. जोशी प्रबंधक लेखा, राकेश असाटी विपणन अधिकारी, राजेश नगपुरे फील्ड अधिकारी अन्नपूर्णा वर्मा, अन्ममा हरपाल, बी.आर. नागवंशी, रोहित डोढरे, प्रतीक कुडले उपस्थित रहे।
श्री पटले ने निर्देशित किया गया कि मार्च माह सभी बैंक कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए शाखाओं को चाहिए कि डिपाजिट की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते हुए डिपाजिट को बड़ाए। ताकि बैंक की रेंक में और भी ज्यादा सफलता प्राप्त की जा सके। श्री पटले ने पैक्स कम्प्यूटराईजेशन(डिजीटाईजेशन) कॉलम 97 की जानकारी, लिंकिंग से वसूली की समीक्षा, पैक्स रिकंसीलेशन अंतर मिलान की समीक्षा, कालातीत ऋणों की वसूली की समीक्षा एवं डिमांड नोटिस वितरण की समीक्षा, अकृषि/कृषि ऋणों वसूली की समीक्षा, शाखावार ऋण वितरण की समीक्षा,उपार्जन व्यवस्था , खाद व्यवस्था, कामन सर्विस सेन्टर, फसल बीमा,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, नवीन खाता, गुगल शीट, अमानत लक्ष्य वृद्धि, विकास यात्रा, KCC iss पोर्टल की समीक्षा,फिशरमैन, डेयरी प्रकरण में कालातीत की समीक्षा, CBS कार्य अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई। श्री पटले ने निर्देशित किया गया कि इसी सफ्ताह गुरुवार को कालातीत विषय को लेकर वी. सी. के माध्यम से बैठक ली जावेगी। श्री पटले ने ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।