सी.एम. राईज विद्यालय में किया गया बास्केटबॉल ग्राउंड का लोकार्पण

 सी.एम. राईज विद्यालय में किया गया बास्केटबॉल ग्राउंड का लोकार्पण





       बालाघाट। आधुनिकीकरण के इस युग में विद्यार्थी  मैदानी खेलों की दूनिया से कोषों दूर जा रहा हैं । विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ खेलों का विशेष महत्व होता है । शिक्षा विभाग अपने निरंतर शैक्षिक गतिविधियों के साथ खेल की गतिविधियों को अपने वार्षिक खेल कैलेंडर में स्थान प्रदान करता है जिससे समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अवसर प्रदान किया जा सके। चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आज बालाघाट के सी.एम. राइज शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री किरण भाई त्रिवेदी के द्वारा बास्केटबॉल ग्राउंड का लोकार्पण किया गया । 

     मुख्य अतिथि ने सी.एम.राइज विद्यालय बालाघाट में संबोधन करना सौभाग्य बताते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा सी.एम.राइज स्कूलों को प्रारंभ करना गौरवपूर्ण है । अपने समय की शिक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए आपने कहा कि बालाघाट की शिक्षा व्यवस्था बहुत जीर्ण अवस्था में थी किंतु आज सी.एम.राइज विद्यालयों के द्वारा विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यार्थी को ऐसे विद्यालय में पढ़कर सर्वांगीण विकास कर उसका लाभ लेना चाहिए । नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए आपने क्लब की उपलब्धियों को बताया जिसमें खेलमंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा बालाघाट जिले की हॉकी टीम को पुरस्कृत किया गया है । हॉकी खिलाड़ी सत्यम बर्डे -बूढ़ी बालाघाट से वर्तमान में प्रदेश स्तर पर हॉकी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु प्रयासरत है । जिसके लिए लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथा भविष्य में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सके इस हेतु प्रयासरत हैं। इसी प्रकार कुमारी दिव्यानी शुक्ला -बॉक्सिंग खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडोनेशिया की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है । इस खिलाड़ी के लिए उच्च शिक्षा हेतु क्लब निरंतर प्रयासरत है । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.